प्रयागराज जिले में ईद के दिन अतीक अहमद और अशरफ की कब्र पर फूल चढ़ाने का मामला सामने आया है। अतीक और अशरफ की कब्र पर फूल चढ़ाने कौन आया था, इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि अतीक की पत्नी शाइस्ता कब्र पर फूल चढ़ाने आई थीं। हालांकि इस बात के कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं मिले हैं। पुलिस का कहना है कि शाइस्ता और जैनब की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। फिलहाल ये दोनों फरार हैं।
गौरतलब है कि पिछले साल 16 अप्रैल को अपराध जगत में 43 साल तक दबदबा रखने वाले अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस ने रिमांड पर लिया गया था। घटना के कुछ देर पहले ही अतीक और अशरफ को प्रयागराज के धूमनगंज में असलहा बरामदगी के लिए ले जाया गया था। ववहां से वापस लाकर मेडिकल के लिए पुलिस काल्विन अस्पताल ले आई थी। अस्पताल के बाहर जैसे ही मीडिया से अतीक अहमद ने बात करना शुरू ही किया था, अतीक अहमद ने कुछ कहा, इसके तुरंत बाद अशरफ ने कहा कि ” मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम ….” इसके तुरंत बाद पिस्टल सटाकर अतीक अहमद के सर पर गोली मारी गई। इससे पहले कि अशरफ कुछ समझ पाता, दूसरी गोली अशरफ के सीने में लग गई। इसके बाद गोलियों की तड़तड़ाहट की कुछ और आवाज सुनाई पड़ी थी. अगल-बगल खड़े पुलिस वाले जब तक संभल पाते तब तक अतीक और अशरफ जमीन पर गिरकर ढेर हो चुके थे।
Leave a Comment