भारत लगातार अपने आपको मजबूत करने की कोशिशों में लगा हुआ है। इसी के तहत भारतीय सेना और उज्बेकिस्तान की सेना के बीच सैन्य अभ्यास 15 से 28 अप्रैल के बीच होने जा रहा है। इस सैन्य अभ्यास को ‘डस्टलिक 2024’ कहा गया है।
#WATCH | Exercise Dustlik 2024: 5th Edition of Joint Military Exercise ‘DUSTLIK’ between India and Uzbekistan will be conducted at Termez District, Uzbekistan from 15 to 28 April 2024. The participating contingents from the Indian Armed Forces and Armed Forces of the Republic of… pic.twitter.com/9IXAtigQp5
— ANI (@ANI) April 12, 2024
ये ‘डस्टलिक’ सैन्य अभ्यास का पांचवा संस्करण है। इसका आयोजन उज्बेकिस्तान के टर्मेज़ जिले में किया जाएगा। एक बयान जारी कर भारतीय सेना ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों और उज़्बेकिस्तान गणराज्य के सशस्त्र बलों के भाग लेने वाले दल ट्रेनिंग लेंगे।
खबर अपडेट हो रही है
टिप्पणियाँ