गोमांस से बने ‘कबाब समोसे’ बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़, रोज 50 किलो और रमजान में 100 किलो करते थे बिक्री

₹450 प्रति किलो के भाव से बेचे जाते थे गोमांस के समोसे, पुलिस ने 7 को किया गिरफ्तार।

Published by
सोनल अनडकट

कर्णावती । बडौदा के छीपवाडा में कबाब समोसा के नाम पर गोमांस वाले समोसे बेचने का मामला सामने आया है। इस घटना में पुलिस ने 7 लोगो को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू करने पर इस गिरोह का खुलासा हुआ है।

छिपवाड चाबुक सवार महोल्ला के पास रहने वाला मुहमद युसु शेख कबाब समोसे के नाम पर गोमांस एवम गोमांस के कच्चे समोसे बेच रहा है ऐसी जानकारी पुलिस को मिली। जिसके चलते डीसीपी जोन-4की टीम ने वहाँ छापा मारा और 61 किलो गोमांस के समोसे जब्त किए।

पुलिस ने व्यापारी मुहमद युसुफ शेख समेत 7 लोगो को गिरफ्तार कर उनकी पूछताछ की तो सामने आया कि भालेज का इमरान उर्फ दाहोदी युसुफ कुरेशी गोमांस की सप्लाई करता था। यह टोली हररोज गोमांस के 50 किलो कच्चे समोसे बेचती थी। रमज़ान में तो इनकी बिक्री 100 किलो तक पहुँच जाती थी।

गोमांस के समोसे ₹450 प्रति किलो के भाव से बेचे जाते थे। गोमांस को घर के एक छोटे रूम जितने डीप फ्रीज़र में स्टोर किया जाता था। गौमांस के इस गैरकानूनी कारोबार में आनंद के एक शख्स की भागीदारी होने की बात भी सामने आने पर यह राज्यव्यापी कारोबार होने की पुष्टि हुई है।

इस घटना में एसओजी और बडौदा महानगरपालिका के फूड विभागने साथ मिलकर दुकानो और ठेलो पर छापे मारे थे।

Share
Leave a Comment