हरियाणा में एक बड़ा रोड एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें स्कूल बच्चों को लेकर जा रही बस के पलटने से 6 बच्चों की मौत होने की खबर आ रही है। इस सड़क हादसे में 15 अन्य बुरी तरह से घायल हुए हैं। ये हादसा महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में हुआ है। हादसे के वक्त बस में 40 बच्चे सवार थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बस ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है। कहा जा रहा है कि बस ड्राइवर नशे में धुत था, हालांकि, जिले के एसपी का कहना है कि ये तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि बस ड्राइवर ने नशा किया था या नहीं। फिलहाल बस ड्राइवर की मेडिकल जांच की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
इस हादसे को लेकर पुलिस का कहना है कि जिस बस का एक्सीडेंट हुआ वह जीएल पब्लिक स्कूल की बस है। आज सुबह बच्चों को लेकर नारनौल में उन्हानी गांव के पास से गुजरते वक्त अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद पुलिस ने कहा कि बस का फिटनेस सर्टिफिकेट 2018 में ही खत्म हो गया था। बावजूद इसके बस को अवैध तरीके से चलाया जा रहा था।
शिक्षा मंत्री ने दिए आदेश
दर्दनाक सड़क हादसे के बाद हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने एक बयान में कहा कि महेंद्रगढ़ जिले के एसपी से बातकर उन्हें अस्पताल का दौरान कर घायलों का हाल जानने और घटना की जांच करने के आदेश दिए हैं।
टिप्पणियाँ