बीकानेर । विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को बीकानेर में कहा कि पिछले एक दशक का रिकॉर्ड देखेंगे तो पाएंगे कि इस समय अभियान, योजनाएं ऐसी चलायी गयीं, जिससे न केवल पूरा देश बल्कि विदेशों में भी पूरे विश्वास के साथ मोदी की गारंटी देख रहे हैं और कह रहे हैं कि विश्वास है, संकट के समय ” मोदी का भारत ” साथ है।
जिला उद्योग संघ में पत्रकार सम्मेलन में विदेश मंत्री ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में देश का मान बढ़ा है। देश का हर नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहा है। सीमापार आतंकवाद पर भी लगाम कसी गयी है। इसके साथ ही उत्तरी सीमा पर भी हमारी फौज मुस्तैदी से खड़ी है। जी-20 का अध्यक्ष रहते हुए भारत ने सर्वसम्मति से संगठन को चलाया। मोदी के नेतृत्व में हर मसले पर देश पूर्णत: कामयाब रहा है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोई भी बाहर की ताक़त चुनावों को प्रभावित नहीं कर सकती। हमें किसी से सर्टिफिकेट की ज़रूरत नहीं है। देश में लोग बिना किसी दबाव के मतदान करते हैं जबकि अन्य देशों में कानून बना है कि वोट करना जरूरी है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में विदेश मंत्री बोले कि पिछले दस सालों में मोदी के नेतृत्व में देश की विदेश नीति में फ़र्क़ आया है। लोग भारत को गंभीरता से लेने लगे हैं। पड़ोसियों से हमारे सम्बन्ध बेहतर हैं। कोविड के वक्त भी हमने विदेशी भारतीयों को निकाला। उन्होंने यह भी कहा कि यूएन में भी चर्चा हुई है, भारत जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रेस-कांफ्रेंस में बीकानेर की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि भुजिया, क्ले, मीनाकारी, कार्पेट, इन सब से बीकानेर की पहचान है। नई संसद में भी बीकानेर के बने कार्पेट लगे हुए हैं। ज़ैतून के मामले में भी बीकानेर पहचान बना रहा है। बीकानेर बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस भी है।
विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि संसद में हमारे साथी अर्जुनराम को दिल्ली भेजना महत्वपूर्ण काम है। यहां के मतदाताओं से वे कहेंगे कि अर्जुनराम को आगे बढ़ाएं, आपके समर्थन से देश को सपोर्ट मिलेगा। इस अवसर पर प्रेस कांफ्रेंस में सांसद व प्रदेश सहप्रभारी प्रवेश वर्मा भी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ