चेन्नई । राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कई सवाल किए और तमाम मुद्दों पर गारंटी देने की बात कही। स्टालिन ने नरेन्द्र मोदी की तुलना अभयारण्य में आने वाले मौसमी प्रवासी पक्षी से की है।
बुधवार को मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ द्रमुक के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सवाल किया, “प्रधानमंत्री वर्ष 2024 के आम चुनाव के लिए गारंटी का एक सेट लेकर राज्य में आए, क्योंकि उनका गुजरात मॉडल और चौकीदार की भूमिका उजागर हो चुकी है।” स्टालिन ने आगे कहा, “मोदी खुद चुनावी मौसम के दौरान तमिलनाडु में मंडराते हैं, जैसे प्रवासी पक्षी मौसम में अभयारण्य में आते हैं।
टिप्पणियाँ