दिल्ली आबकारी नीति घोटाले (शराब घोटाला) में आरोपी दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व सांसद संजय सिंह नहीं मिल पाएंगे। इन दोनों नेताओं का केजरीवाल से आज मिलने का कार्यक्रम था, लेकिन तिहाड़ जेल ने सुरक्षा कारणों से इसकी मंजूरी नहीं दी। अब तिहाड़ जेल प्रशासन नया समय बताएगा।
बुधवार को भगवंत मान और संजय सिंह का अरविंद केजरीवाल से मिलने का समय तय हुआ था। सूत्रों के मुताबिक इन आप नेताओं की मुलाकात की सारी औपचारिकता पूरी हो गई थीं और दोपहर में एक बजे मिलने का समय भी तय हो गया था, लेकिन मंगलवार रात मुलाकात के समय को रद कर दिया गया। बता दें कि इसी मामले में जमानत पर जेल से बाहर आए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह मंगलवार को पंजाब में थे और पार्टी के नेताओं ने चुनावों को लेकर रणनीति पर विचार किया। पार्टी के सूत्र बताते हैं कि चाहे पार्टी ऊपर-ऊपर से शराब घोटाले को लेकर आक्रामक मुद्रा में दिखाई दे रही हो, लेकिन वास्तव में नेताओं को इस बात की चिंता सता रही है कि वे लोगों के बीच कौन सा मुंह लेकर वोट मांगने जाएं ? इस मामले पर मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने केजरीवाल को लेकर जो सख्त टिप्पणियां की, उससे भी आम आदमी पार्टी के नेता बचाव की मुद्रा में दिखाई देने लगे हैं। संजय सिंह के साथ हुई पंजाब के आम आदमी पार्टी के नेताओं की बैठक में केजरीवाल और शराब घोटाले का मुद्दा ही छाया रहा।
टिप्पणियाँ