उत्तराखंड : आकाश में लड़ाकू विमानों की गर्जना, चल रहा है IAF का गगन शक्ति अभ्यास

देश भर में वायुसेना के विमानों की नीची उड़ान

Published by
दिनेश मानसेरा

उत्तराखंड ब्यूरो / देहरादून । आकाश में धमाके जैसी तेज आवाज से राजधानी के घरों की खिड़कियां तक दहल जाने की आवाज ने पुलिस को खूब परेशान किया। चुनाव के समय धमाके की तेज आवाज के बाद पुलिस के अधिकारी इस खबर को लेकर खासे चिंतित दिखे ,लेकिन जब ये जानकारी मिली कि ये भारतीय वायुसेना का सुपर सोनिक विमान की आवाज है तो उन्होंने राहत की सांस ली।

दरअसल वायुसेना के लड़ाकू विमान जब आवाज  तेज गति सीमा पार( साउंड बैरियर क्रॉस)  करते है तब इस तरह की तेज धमाके जैसे आवाज करता है।

बरहाल इस घटना पर  लोगो ने भी राहत की सांस ली कि ये वायुसेना विमान द्वारा  पैदा की गई तेज आवाज थी।

दरअसल इन दिनों न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरे भारत में भारतीय वायु सेना अपने अभ्यास पर है। जिसे गगन शक्ति अभ्यास नाम दिया गया है।

इंडियन एयर फोर्स की तरफ से सप्ताह भर पहले ये आशय का वक्तव्य भी जारी किया गया था।

उत्तराखंड में उत्तरकाशी की  चिन्यालीसौड़ हवाई बेस पर ,आगरा एयर बेस से मालवाहक ए एन 32, एमआई 17 हेलीकॉप्टरों का आना जाना लगातार जारी है, इसके अलावा सहारनपुर के सरसावा एयर बेस और बरेली के त्रिशूल एयर बेस से लड़ाकू विमान उड़ान भर कर हवाई मार्गो का निरीक्षण कर रहे है।

देहरादून सहित उत्तराखंड के सभी शहरो के ऊपर दिन में और देर रात में भी लड़ाकू विमानों की तेज आवाजे इन दिनों सुनी जा रही है।

यूपी , कश्मीर , राजस्थान में कई स्थानों पर जंगी जहाजों ने नेशनल हाई वे पर उतरने और उड़ान भरने का भी अभ्यास किया है।

जानकारी के मुताबिक चीन से लगी सीमा क्षेत्र में भी भारत ने भी अपनी वायुसेना की मारक क्षमता का आंकलन किया है। ऐसी खबरे भी है चीन ने कुछ समय पहले भारतीय सीमा के समीप तिब्बत क्षेत्र में अपनी हवाई पट्टियों का विस्तार किया है। जिसके बाद भारत ने भी अपनी सीमा क्षेत्र में वायु और थल सेना की क्षमता को बढ़ाया है ,इसी क्रम में चिन्यालीसौड़ और पिथौरागढ़ की हवाई पट्टियों को सुदृढ़ किया गया है।

जानकारी के मुताबिक अगले दो दिन ये वायुसेना का गगन शक्ति युद्ध अभ्यास अभी और चलेगा।

Share
Leave a Comment