रायबरेली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर सलोन पहुंचीं और राहुल गांधी पर जमकर जवाबी हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल ने अमेठी का अपमान किया है और चुनाव जीतने के लिए पीएफआई का सहारा ले रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री ने राहुल पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि अभी तक हमने रंग बदलते लोगों को देखा था लेकिन अब तो व्यक्ति अपना परिवार भी बदल रहे हैं। राहुल गांधी कभी अमेठी को अपना परिवार बताते थे लेकिन आज वायनाड को अपना परिवार बता रहे हैं। चुनाव जीतने के लिए राहुल गांधी ने आतंकवादी संगठन पीएफआई का समर्थन लिया। यह संगठन किस तरीके का है, यह सभी जानते हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर अंतर्कलह मची हुई हुई है। एक खेमा चाहता है कि राहुल गांधी से मुक्ति मिल जाए और एक नेत्री के हाथ में कमान चली जाए। उन्होंने कहा कि अमेठी अपने सम्मान, संरक्षण के लिए लड़ रहा है। अमेठी की जनता प्रधानमंत्री के साथ है, जिन्होंने अमेठीवासियों की हरसंभव मदद की है।
स्मृति ईरानी ने कहा कि जो लोग पहले सरकारों में रहे हैं उन्होंने अमेठी में क्या किया है और अब क्या है यह सभी जान रहे हैं। सांसद ने कहा कि वायनाड में राहुल गांधी ने चुनाव लड़ने के लिए पीएफआई का समर्थन लिया है। जो हिंदुओं को मारने के लिए लिस्ट बनाता है। ऐसे संगठन की मदद से राहुल गांधी चुनाव क्यों लड़ना चाहते हैं। सांसद ईरानी ने अमेठी में विकास की चर्चा करते हुए कहा कि सलोन ब्लॉक के 44 गांवों में पक्की सड़कें, लगभग ग्यारह हजार गांवो में इंटर लॉकिंग, 14 हजार परिवारों को विद्युत कनेक्शन,साढ़े 6 हजार परिवारों को पक्का मकान, 33 हजार 690 किसानों को किसान सम्मान निधि समेत अन्य सुविधाएं भाजपा की सरकार बनने के बाद मिली है।
68 हजार लोगों को आयुष्मान योजना में निशुल्क उपचार और मोदी सरकार की लखपति दीदी योजना से सलोन क्षेत्र का उत्थान हुआ है, जबकि कांग्रेस सांसद ने यहां 15 साल तक क्या किया। कोविड-19 के दौरान बतौर सांसद मैं अमेठी के हर एक परिवार का बराबर हालचाल लेती रहती थी। जब मौत मंडरा रही थी तब राहुल गांधी गायब थे। चुनाव हारे और डर कर भागने वाले का नाम राहुल गांधी है।
स्मृति ईरानी ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि गांधी परिवार अमेठी से चुनाव लड़ेगा। अगर राहुल गांधी यहां से चुनाव लड़ेंगे तो जनता को क्या जवाब देंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख नागरिकों को राशन भेजा है। गांधी परिवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ है तो जो ये 19 लाख नागरिकों को मुफ्त राशन मिल रहा है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ