हरिद्वार। युग-युग बीत जाने के बाद भी अमावस्या और पूर्णिमा के दिन गंगा में आस्था की डुबकी लगाने वालो की संख्या कम नहीं बल्कि बढ़ती जा रही है। आज सोमवती अमावस्या के अवसर पर लाखों लोगों ने गंगा में स्नान कर सूर्य को जल अर्पित किया।
आज इस साल का पहला सूर्य ग्रहण भी है। हालांकि भारत में ये दिखाई नही देगा, बावजूद इसके लोगों में ग्रहण के प्रति जो आध्यात्मिक भावनाएं हैं उसको देखते हुए लाखों श्रद्धालुओं ने हरिद्वार और ऋषिकेश के गंगा घाटों पर स्नान किया।
सूर्योदय से पहले ही गंगा घाटों पर हजारों लोग जुटने शुरू हो गए। जैसे ही सूर्य की पहली किरण चंडी देवी के पहाड़ के ऊपर से दिखाई दी ,श्रद्धालुओं ने जल अर्पित कर सूर्य देव को प्रणाम किया। पुलिस प्रशासन ने सोमवती अमावस्या के स्नान को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे। सुबह होने से पहले ही पुलिस के जवान और अधिकारी अपनी ड्यूटी पर तैनात दिखे।
वाहनों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्ट किया था। पंत द्वीप पार्किंग तक केवल छोटे वाहनों को ही जाने दिया गया, बड़े वाहनों को शहर के बाहर ही रोक कर यात्रियों को छोटे वाहनों से गंगा घाटों तक भेजा गया। भीड़ को देखते हुए जो लोग हर की पैड़ी तक नहीं पहुंच पा रहे थे उन्होंने अन्य घाटों पर ही स्नान किया और वापसी की राह पर निकल पड़े। एक अनुमान के अनुसार करीब 15 लाख तीर्थ यात्री आज गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे।
टिप्पणियाँ