खटीमा (उधम सिंह नगर) अपने पैतृक आवास पर रात्रि विश्राम के बाद सुबह “पाञ्चजन्य” से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र मुस्लिम लीग के मेनिफेस्टो जैसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की है और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का समर्थन किया है। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में मुस्लिम लॉ बोर्ड की शरीयत व्यवस्था नहीं, बल्कि यूसीसी यानी समान नागरिक संहिता कानून व्यवस्था चलेगी जिसमे हर धर्म हर जाति के लिए एक समान कानून व्यवस्था लागू हो रही है।
उन्होंने कहा कि यूसीसी को राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है। सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि यूसीसी उन लोगों पर लागू होगा जो छह महीने से उत्तराखंड में रह रहे हैं और उन्हें कानून के दायरे में लाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि मूलनिवासी होने की पूर्व व्यवस्था जारी रहेगी। पीएम मोदी के आगामी दौरे को लेकर सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी विजन से हमारी सरकार ऋषिकेश हरिद्वार कोरिडोर का निर्माण के लिए हम वचनबद्ध है पवन गंगा नगरी में आने वाले करोड़ो कांवड़ियों की सुविधा के लिए, लाखों चार धाम तीर्थ यात्रियों के लिए सुविधा हमे बढ़ानी हैं।
गौरतलब है कि पीएम मोदी 11 अप्रैल को चुनावी जनसभा और रोड शो के लिए ऋषिकेश पहुंच रहे हैं। सीएम ने कहा कि नवरात्रि नजदीक है, मनसा देवी, चंडी देवी, सुरकुंडा देवी की कृपा से हमने हरिद्वार में सती कुंड का पुनर्निर्माण करने और उस पवित्र स्थान को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार ने चारो धाम, श्री हेमकुंड साहिब, महासू महाराज, नीलकंठ महादेव, सिद्धबली मंदिर की तीर्थयात्रा को सुविधाजनक बनाने का काम किया है। ऑल वेदर रोड, ऋषिकेश कर्ण प्रयाग रेल प्रोजेक्ट, दिल्ली देहरादून ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे, केदारनाथ, हेमकुंड रोपवे पर काम चल रहा है। एयर कनेक्टिविटी भी बेहतर हो रही है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हर गांव तक सड़कें पहुंच रही हैं।
पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि गंगा की तरह जमुना के तटों पर भी पवित्र घाटों के निर्माण का कार्य चल रहा है। गंगा की तरह हरिद्वार, जमुना के तट पर हरिपुर कालसी एक तीर्थस्थल हुआ करता था जो लुप्त हो गया था हम इसे फिर से स्थापित कर रहे हैं। मां गंगा, मां जमुना को अविरल और निर्मल बनाए रखने और आपके द्वारा दिए गए नमामि गंगा प्रोजेक्ट के लिए हम प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं।
सीएम धामी ने कहा कि देहरादून में विशाल सैन्य धाम बन रहा है हमने उसके मुख्य द्वार का नाम, सीडीएस जनरल विपिन रावत के नाम पर रखा है। जनरल रावत का कांग्रेस ने हमेशा मजाक उड़ाया जबकि उनके नेतृत्व में भारत की सैन्य शक्ति मजबूत हुई। कांग्रेस ने हमेशा सैनिकों का सैनिक परिवारों का अपमान किया, जबकि पीएम मोदी जी ने वन रैंक वन पेंशन की चालीस साल पुरानी मांग को पूरा किया।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में लाभार्थी योजना का लाभ हर परिवार को मिला है, गैस, बिजली,पानी,राशन, आयुष्मान कार्ड, बच्चियों की पढ़ाई, युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिला है। नारी शक्ति वंदन से उत्तराखंड की महिलाओं के चेहरे पर हमने मुस्कान पैदा की है।
पुष्कर सिंह धामी ने कहा उत्तराखंड जा सनातन देव स्वरूप है इसे हम बिगड़ने नहीं देंगे,हमने चार हजार हेक्टेयर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे हटाए हैं, कहीं हरी नीली चादर बिछा कर अगरबत्ती लगा कर कब्जे कर लिए हमने उन्हें जड़ से हटा दिया है और ये अभियान चुनाव बाद भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों के सत्यापन की प्रक्रिया को और सख्त किया जाएगा। यहां न लैंड जिहाद, न लव जिहाद, न कोई और जिहाद चलेगा।
ये देवभूमि है, सनातन अध्यात्म की राजधानी है। हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा जैसी घटनाओं से हमें निपटना आता है। हिंसा के आरोपी, हल्द्वानी का माहौल खराब करने वाले, पुलिस कर्मियों, महिलाओं, पत्रकारों से दुर्व्यवहार करने वाले अपनी ईद जेल में मनाएंगे।सीएम धामी ने कहा कि हमने सख्त धर्मांतरण कानून, गौहत्या करने वालों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने और दंगे करने वालों से नुकसान की वसूली का कानून बनाया है। नकल विरोधी कानून बनने से युवाओं को पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरी मिलनी शुरू हो गई हैं।
सीएम धामी ने कहा कि श्री राम मंदिर के लोकार्पण से देवभूमि की जनता में आस्था भक्ति की लहर देखी जा रही है। यह तभी संभव हो पाया है जब मोदी जी सत्ता में हैं, उन्होंने कहा कि भारत को तीसरी आर्थिक शक्ति बनाने में उत्तराखंड भी योगदान देगा।
टिप्पणियाँ