Delhi Air Pollution: पहाड़ी इलाकों पर हुई बर्फबारी का दिल्ली के मौसम में साफ असर दिख रहा है। यहां तेज हवाओं से जहां सुबह मौसम में ठंड का अहसास हो रहा है तो वहीं दोपहर में तेज गर्मी का प्रकोप है लेकिन इस समय दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत है। अप्रैल की शुरुआत से चल रही तेज हवाओं की वजह से दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में काफी सुधार आया है।
इस हफ्ते दिल्ली- NCR की हवा बेहद साफ दर्ज की गई है। दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता सूचकांक 50 के आसपास दर्ज किया गया है। यहां सुबह के समय हल्की ठंड महसूस हो रही है तो दोपहर के वक्त गर्मी बढ़ जाती है लेकिन हवा साफ है। तो यह कहना गलत नहीं होगा कि कई महीनों बाद दिल्ली- NCR के लोग साफ हवा में सांस ले रहे हैं।
बात अप्रैल की शुरुआत की करें, तो सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के नेशनल बुलेटिन के अनुसार, 24 घंटे का क्यूआई सोमवार शाम 4 बजे 133 (मध्यम) दर्ज किया गया, जो रविवार को 242 (खराब) से 100 अंक कम दर्ज किया गया था।
वहीं पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। यहां का न्यूनतम तापमान कुछ डिग्री गिरकर 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। तो एक दिन पहले तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अधिकतम तापमान भी रविवार के अधिकतम 35.2 डिग्री सेल्सियस से घटकर 31.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। तो यह कहना गलत नहीं होगा कि ये सप्ताह दिल्ली-NCR के लोगों के लिए अच्छा रहा। इस हफ्ते यहां के लोगों ने साफ हवा में सांस ली।
टिप्पणियाँ