अयोध्या । आल इंडिया गोल्डन लायनेस क्लब मल्टिपल की ओर से श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय के कार्यालय में अशक्त और वृद्ध दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए 45 ह्वीलचेयर प्रदान की गई। इसके बाद क्लब की करीब सौ सदस्यों ने जयकारे लगाते हुए श्रीराम लला के दर्शन किए।
कारसेवक पुरम में महामंत्री के कार्यालय प्रभारी ने क्लब की मल्टिपल कान्फ्रेंस चेयरपर्सन हेमलता शर्मा से ह्वीलचेयर प्राप्त किया। इस मौके पर क्लब की कमलेश शर्मा, कंचन कपूर, पीआरओ अर्पणा सिंह, रेखा गुप्ता, कृष्णा शर्मा, सुभद्रा सक्सेना, ममता श्रीवास्तव, रानी थापा,नीलम पुरी आदि उपस्थित थीं।
इसी प्रकार, श्रीराम लला के भक्तों को परेशानियों से बचाने के लिए कर्नाटक के एम एस रमैया फाउंडेशन की ओर से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को सर्वसुविधायुक्त एंबुलेंस प्रदान की गई।
फाउंडेशन के एम.आर.पट्टाभिराम और उनकी पत्नी अनिता की ओर से ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय, कोषाध्यक्ष गोविंद गिरि,डा.अनिल मिश्र, स्वामी प्रसन्न तीर्थ, निर्माण प्रभारी गोपाल राव ने एक सादे समारोह में एंबुलेंस स्वीकार की। श्रीमती अनिता ने बताया कि श्रीराम लला के भक्तों को आवश्यकता पड़ने पर शीघ्र स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के निमित्त एंबुलेंस दी गई है।
टिप्पणियाँ