लखनऊ। उत्तर प्रदेश एटीएस में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े तीन आतंकियों को उत्तर प्रदेश और नेपाल बॉर्डर- सोनौली से गिरफ्तार किया। इन तीनों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने तीनों आतंकियों को 6 दिन की रिमांड की अनुमति दी है। अब अगले 6 दिन में यूपी एटीएस इन आतंकियों से आगे की पूछताछ करेगी। यूपी एटीएस को पिछले कई दिनों से यह जानकारी मिल रही थी कि नेपाल के रास्ते भारत में कुछ आतंकी घुसपैठ करने वाले हैं। इस इनपुट के आधार पर यूपी एटीएस ने उत्तर प्रदेश और नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी थी। इसी दौरान यूपी एटीएस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग सोनौली के पास सक्रिय हैं। एटीएस ने आतंकी अल्ताफ भट, सैयद गजनफर और नासिर अली को गिरफ्तार किया। अल्ताफ पाकिस्तान के रावलपिंडी सादिकाबाद का रहने वाला है। सैय्यद गजनफर, पाकिस्तान के इस्लामाबाद के इरफानाबाद का रहने वाला है और नासिर अली जम्मू कश्मीर के कराली पोरा हवल का निवासी है। इन तीनों के खिलाफ लखनऊ एटीएस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि इस बात के संकेत मिल रहे थे कि कुछ आतंकी नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ करना चाहते हैं। आतंकियों को रोकने के लिए एटीएस एवं पुलिस बल को सक्रिय किया गया था। लगातार चौकसी बरती जा रही थी। इसी दौरान एटीएस को सूचना मिली कि सोनौली बॉर्डर के पास कुछ संदिग्ध गतिविधि प्रतीत हो रही है। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई । यह तीनों आतंकी घटना करने के इरादे से भारत में घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे। अल्ताफ भट्ट ने पूछताछ में बताया कि वह हिजबुल मुजाहिदीन के कैम्प में आतंक की ट्रेनिंग भी ले चुका है। इन आतंकियों के कब्जे से दो जाली पाकिस्तानी पासपोर्ट और एक फर्जी भारतीय पासपोर्ट बरामद हुआ है।
टिप्पणियाँ