उत्तराखंड ब्यूरो / देहरादून । बीजेपी ने कुमायूं के बाद गढ़वाल में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारी शुरू कर दी है। ये जनसभा 11 अप्रेल को गढ़वाल में होनी है और इसके लिए ऋषिकेश में स्थान खोजा जा रहा है। ऋषिकेश से टिहरी, हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीटों पर एक साथ चुनाव प्रचार किए जाने की रणनीति बनाई जा रही है।
पीएम मोदी की एक ओर जन सभा,उत्तराखंड भाजपा को मिल रही है, पहले ये जनसभा हरिद्वार में किए जाने की तैयारी हो रही थी जिसे अब ऋषिकेश में शिफ्ट किया गया है, ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी की दक्षिण राज्यो में इस बार ज्यादा चुनावी सभाएं होने से उत्तराखंड को दो ही सभाएं मिल पाएंगी।
ऋषिकेश ,हरिद्वार लोकसभा का हिस्सा है, गंगा पार पौड़ी लोकसभा क्षेत्र है जबकि पश्चिम में टिहरी लोकसभा शुरू हो जाती है। इस लिए तीनों लोकसभा के लिए चुनावी प्रचार पीएम मोदी यहां से करेंगे। संभवत आईडीपीएल क्षेत्र में उनकी जनसभा कराने की तैयारियो का जायजा भी लिया गया है।
उधर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का 8 और 9 अप्रैल को उत्तराखंड में चुनावी दौरा होसकता है। 8 को हल्द्वानी में उनके नाम से एमबी इंटर कॉलेज मैदान पहले से ही आरक्षित कर रखा है , उनकी और जनसभाएं कहां कहां होंगी इस बारे में अंतिम रूप रेखा बनाई जा रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह , शाहनवाज हुसैन, स्मृति ईरानी और हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी भी उत्तराखंड में अगले दो हफ्ते में प्रचार करते दिखाई देने वाले है।
टिप्पणियाँ