चेन्नई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए तमिलनाडु में दो चरणों में चार दिन का प्रवास करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री पहले 9 व 10 अप्रैल और फिर 13 व 14 अप्रैल को राज्य के कई क्षेत्रों में रैली और रोड शो करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी पहले चरण में 9 अप्रैल को वेल्लोर और चेन्नई में एनडीए उम्मीदवारों के लिए रोड शो करेंगे। इसके अगले दिन 10 अप्रैल को प्रधानमंत्री केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री एल मुरुगन के चुनाव अभियान में नीलगिरी में एक मेगा रोड शो करेंगे। इसी दिन मोदी भाजपा के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई के पक्ष में कोयंबटूर में एक रैली को संबोधित करेंगे।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के अपने दूसरे चरण में 13 अप्रैल को पेरम्बल्लूर में एनडीए उम्मीदवार टीआर के पक्ष में एक रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री 14 अप्रैल को विरुधुनगर लोकसभा सीट से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहीं दक्षिण भारतीय स्टार राधिका सरथकुमार के पक्ष में एक रैली को संबोधित करेंगे। विरुधुनगर सीट कोयंबटूर, कन्याकुमारी और तिरुनेलवेली के साथ उन सीटों में गिनी जा रही है, जिन पर भाजपा को जीत की काफी उम्मीदें हैं।
सौजन्य – सिंडिकेट फीड
टिप्पणियाँ