उत्तराखंड ब्यूरो / देहरादून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रुद्रपुर विजय शंखनाद जनसभा के बाद भारतीय जनता पार्टी के पांचों प्रत्याशियों के साथ साथ अन्य नेताओं ने भी श्री मोदी विजन पर अपना प्रचार केंद्रित कर लिया है।पीएम मोदी ने उत्तराखंड के सैनिक पृष्ठभूमि से जुड़े परिवारों का मान बढ़ाया है और कांग्रेस पर भ्रष्टाचारी होने का आरोप लगाया है, इसके अलावा कई अन्य विषयो पर पीएम मोदी ने बीजेपी को पार्टी लाइन देकर चुनाव प्रचार में डटे रहने की नसीहत दी है।
पीएम मोदी उत्तराखंड आए और उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी से मिले तो उन्हे मेरा प्रणाम बोले। अब बीजेपी के नेता वोटर्स को मोदी जी की तरफ से सभी को राम राम.. बोल कर भावुक संदेश दे रहे है।
बीजेपी की विजय शंख नाद जनसभा के बाद यूं तो उत्तराखंड की देव तुल्य जनता ने विजयघोष कर दिया, रुद्रपुर में जनसभा की भीड़ देख कर शुरुआत में पीएम मोदी खुद ही बोले कि ये प्रचार सभा है या विजय सभा.। यानि उनके समर्थन में एक बार नैनीताल लोकसभा की जनता में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया।
बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी के दौरे के बाद विकसित भारत विजन में उत्तराखंड को भी अपना योगदान देना है विषय को नए भारत को दुनियां की तीसरी अर्थ व्यवस्था बनाना है के, संकल्प के साथ जोड़ा है।
पीएम मोदी ने कहा पूर्व सैनिकों का कांग्रेस ने अपमान किया, जनरल बिपिन रावत का कांग्रेस ने अपमान किया। विकसित भारत में हमारी सैन्य शक्ति मजबूत हो रही है जैसे विषय उत्तराखंड के बीजेपी प्रवक्ताओं को दिए साथ ही
एक रैंक एक पेंशन, से पूर्व सैनिकों को लाभ मिला है जैसे विषय को प्रमुखता से उठा कर ,उत्तराखंड के सैनिक परिवारों के साथ एक आत्मीयता का कनेक्शन जोड़ा। साथ ही इस विषय पर कांग्रेस पर हमलावर होने का सूत्र भी दिया।
पीएम मोदी ने विजन दिया है हर घर में सोलर बिजली सिस्टम लगेगा, बिजली का बिल जीरो हो जायेगा। इस अभियान में हजारों युवाओं को रोजगार मिलने वाला है। पीएम मोदी ने घर में सोलर प्लांट लगाने और उससे आय अर्जित करने के विषय को भविष्य की योजना बताया।
पीएम मोदी ने कहा तीर्थाटन पर्यटन के नए डेस्टिनेशन विकसित किए जा रहे है, ४ हजार होम स्टे बन चुके है ,आप सब मिलकर होम स्टे बनाए , हम मदद करेंगे, इससे पलायन रुकेगा।
पीएम मोदी केदारखंड की तरह मानसखंड का विकास हो रहा है। उन्होंने ये संदेश दिया कि धार्मिक पर्यटन हमारी आर्थिकी है। लाखो तीर्थ यात्रियों से हमारी रोजी रोटी चलती है।यात्रियों के रिकार्ड बन रहे है, चारधाम, कांवड़, मानसखंड से उत्तराखंड की पहचान है।
पीएम के विजन के साथ सीएम पुषर सिंह धामी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को भी जोड़ा उन्होंने केंद्र की Caa के साथ साथ अपने विजन ucc,नकल विरोधी कानून , लैंड जिहाद, अतिक्रमण हटाओ, धर्मांतरण विरोधी, गौ रक्षा,हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा दंगा विरोधी कानून पर हम सख्ती से पेश आए है और
उत्तराखंड का सनातन देव स्वरूप हम बिगड़ने नही देंगे जिसे विषय अपनी जनसभाओं में रखें है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहते है भगवान श्री राम प्रकट हो गए है सोचिए कि कैसे संभव हुआ, ये सब राम की ही कृपा है। मोदी जी के हाथो ये काम होना था जो सदियों से नही हुआ। उन्होंने मोदी सरकार के नारी शक्ति वंदन, लाभार्थियों को फायदा मिल रहा है, उन्हे बिजली पानी गैस शौचालय मिल रहे । गरीबों को अन्न मिला, आयुष्मान कार्ड से पांच लाख का मुफ्त इलाज मिला, स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की देश दुनिया में नाम मिला। ये विषय डबल इंजन सरकार की सफलता की गारंटी देते है।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दल क्यों बेचैन है?हमने इनके भ्रष्टाचार के काले चिट्ठे खोल दिए है। अब मोदी जी ये भी कह गए है तीसरी बार में भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग और तेज होने वाली है। यानि वो ये संदेश स्पष्ट रूप से दे गए है कि अगली बार भ्रष्टाचार पर न सिर्फ नेताओ को घेरा जाएगा बल्कि भ्रष्ट नौकरशाही पर भी लगाम कसी जाएगी।
पीएम मोदी विजन में भाषण में कहते है भारत के युवा, ए आई तकनीक में दुनिया के लीडर बनने वाले है, भारत की नारी शक्ति ड्रोन उड़ा कर लखपति दीदी बन रही है उन्हे अपने रोजगार अपने स्टार्टअप से अपने उत्पादों की मार्केटिंग से आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे है।
पीएम मोदी के विकसित भारत के विजन में चौड़ी चौड़ी सड़के बन रही है, कर्ण प्रयाग तक रेल लाइन बिछ रही है, हवाई यात्रा सरल हो रही है। रोप वे बन रहे है।
सीएम धामी ने अपने भाषण में दो लाख करोड़ की योजनाएं पीएम द्वारा मोदी ने उत्तराखंड को दी हुई है का जिक्र किया और कहा कि उत्तराखंड के लिए पीएम मोदी के मन में प्यार है वे हमारे दिलो में बसे हुए है। ऐसा श्री धामी ने जब कहा तो ये बात लोगो के मन के गहरा भी गई और हकीकत भी है इससे पहले उत्तराखंड के लिए सोचने वाला कोई और पीएम इस देश में नही आया। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि कांग्रेस कालखंड में उत्तराखंड के जिन सीमा वर्ती गांवों को आखिरी गांव कहा जाता था, उनका विकास नहीं किया जाता था , भाजपा सरकार ने इन्हे देश का पहला गांव बनाया और यहां अब विकास की गंगा बहने लगी है। जो लोग पलायन कर गए थे वो वापिस लौट आए है। इन गांव को लोगो को पीएम मोदी ने ,गणतंत्र दिवस समारोह पर सबसे आगे बिठा कर सम्मानित करते है। ये बात उत्तराखंड के सीमांत गांव के लोगो को पहली बार गर्व का एहसास कराती है।
सीएम धामी कहते है विकसित भारत के मोदी विजन में हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है। उत्तराखंड के तेरह जिलों में पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, पौड़ी, देहरादून, नैनीताल, उधम सिंह नगर, हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज खुल गए है अगले पांच सालों में जहां नही है वहां भी खुल जाएंगे।
अंत में बीजेपी प्रत्याशी ये कह रहे है कि हर मंदिर में जाकर हम सभी को पीएम मोदी के लिए प्रार्थना करनी है कि वो एक बार फिर प्रधान मंत्री बने और मां भारती की सेवा करें और मां भारती को विश्व गुरु के सिंहासन पर विराजमान करें। ऐसा आशीर्वाद हमें उनके लिए लेना है।
बरहाल पीएम मोदी की सभा के बाद मुख्यमंत्री और लोकसभा प्रत्याशियों के लिए एक नई पार्टी लाइन मिल गई है जिस पर आगे उन्हे अपना प्रचार अभियान चलाना है केंद्र और राज्य में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार तालमेल से विकसित भारत की ओर कदम रख रही है।इस और अब पार्टी के बयान आने शुरू हो गए है।
टिप्पणियाँ