हरिद्वार। सनातन की महिमा ऐसे ही न्यारी नहीं है। सात समंदर पार से लोग इस सनातन भूमि पर खिंचे चले आते हैं। तीर्थ नगरी हरिद्वार में हर की पैड़ी पर जब अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी अपने परिवार के साथ पहुंचे तो पूरे विधि विधान के साथ मां गंगा का पूजन किया, आचमन किया और फिर गंगा मईया की आरती में भाग लिया।
कड़ी सुरक्षा के बीच श्री गंगा सभा ने अमेरिकी राजदूत का स्वागत किया और उन्हे भोले शिव की जटाओं से गंगा के धरती पर अवतरण की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि हमारी आस्था है जो हम नदी को भी गंगा मां कहकर बुलाते हैं, वह हमें जीवन देती है।
एरिक गार्सेटी ने परिवार के साथ गंगा में दीपदान और गाय दूध भी अर्पित कर श्रद्धा भाव प्रकट किए। अमेरिकी राजदूत को सनातन धर्म में पवित्र गंगा जल और इसके खराब न होने के विषय में पहले से जानकारी थी। उन्होंने गंगा को स्वच्छ और निर्मल रहने का भी संकल्प लिया। श्री गंगा सभा ने उन्हे गंगा जल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। आरती उपरांत वे वापस दिल्ली रवाना हो गए।
टिप्पणियाँ