बरेली। लोकसभा चुनाव में प्रचार के रथ पर सवार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परिवारवार, भ्रष्टाचार, अपराधीकरण को लेकर सपा-कांग्रेस पर जोरदार हमला बोल रहे हैं। एक ही दिन में पीलीभीत, बदायूं और बरेली में प्रबुद्ध वर्ग के साथ संवाद करते हुए सीएम योगी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लिए परिवार पहले है, जबकि भाजपा सर्वप्रथम देश को सर्वप्रथम मानकर जनहितकारी फैसले लेती है। ये वही यूपी है, जहां पहले बमबाजी होती थी मगर राज्य सत्ता से कर्फ्यू समर्थकों की विदाई और भाजपाई सरकार बनने के बाद हर-हर बम-बम की गूंज सुनाई देती है।
बरेली मंडल के तीन जिलों में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलनों को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 2014 पहले से आतंकवाद, नक्सलवाद, उग्रवाद की समस्या से घिरा दिखाई देता था। सीमाएं सुरक्षित नहीं थीं। केन्द्र सरकार की बागडोर हाथ में आते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐसी सभी समस्याओं से देश को उबारने का काम किया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। आज देश में हर तरफ से नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की आवाज बुलंद हो रही है, इससे विपक्ष परेशान है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव स्वार्थ के परिवार और मोदी परिवार के बीच है। एक तरफ पीएम मोदी हैं, जिनके लिए पूरा देश उनका परिवार है, वहीं दूसरी सपा और कांग्रेस जैसी पार्टियां हैं, जिन्हें अपने परिवारों के स्वार्थ के अलावा कुछ दिखाई ही नहीं देता। बदायूं में भाजपा उम्मीदवार दुर्विजय सिंह शाक्य, आंवला में धर्मेन्द्र कश्यप, पीलीभीत में जितिन प्रसाद और बरेली में छत्रपाल गंगवार के चुनाव में हर वर्ग तबके से पुरजोर समर्थन की अपील करते हुए योगी ने कहा कि यह चुनाव जातिवाद बनाम गरीब कल्याण, माफियाराम बनाम कानून का राज, तुष्टिकरण बनाम आम जनता की संतुष्टि का है।
सीएम योगी बोले कि बदायूं से होकर गुजर रहा गंगा एक्सप्रेस वे जल्द ही शुरू होने को तैयार है। एक्सप्रेस वे पर आवागमन चालू होते ही प्रयागराज और दिल्ली की दूरी घटकर सिर्फ तीन घंटे रह जाएगी। एक्सप्रेस वे लाखों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगा। आसपास औद्योगिक क्लस्टर विकसित होंगे। विकास और इन्फास्ट्रक्चर पर डबल इंजन भाजपा सरकार तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार चेहरा देखकर न्याय और हित की बात नहीं करती है। सबका विकास करती है और सबको साथ लेकर चलती है।
सपा-कांग्रेस पर हमलावर होते हुए सीएम योगी बोले कि यूपी में पहले भगवान राम का नाम लेने पर गोली-लाठी चलाई जाती थी। प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बना है, जहां के दर्शन के लिए पूरी दुनिया आतुर है। पीएम मोदी की अगुवाई में भाजपा सरकार ने एक बढ़कर एक असंभव से लगने वाले काम करके दिखाए हैं। धारा 370 हटाकर दिखाई। तीन तलाक कानून बनाया। यूपी से माफियाराज का खात्मा किया है। युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा, गरीबों को मकान-राशन देने का काम सरकार ने किया है। विकास, शांति और खुशहाली ही मोदी की गारंटी है, इसलिए जनता उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनाने जा रही है। ट्विटर पर बैठकर राजनीति करने वालों को यूपी की जनता इस चुनाव में फिर सबक सिखाने जा रही है।
टिप्पणियाँ