रुद्रपुर (उधम सिंह नगर)। लोकसभा चुनाव के लिए विजय शंखनाद जनसभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देवभूमि का आशीर्वाद मेरी पूंजी है। उन्होंने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ और भी सख्त प्रहार किए जाएंगे।
पीएम मोदी ने मां नंदा देवी बाबा गोलजू का जयघोष किया और कुमाऊं की भाषा में मौजूद हजारों लोगों का हालचाल जाना और फिर अपनी बात शुरू करते हुए कहा कि ये प्रचार सभा है या विजय सभा समझ नहीं पा रहा हूं। उन्होंने पंडाल से बाहर खड़े हजारों लोगों से तेज गर्मी में व्यवस्था में कमी के लिए स्वयं माफी मांगी और कहा कि यह वादा किया कि इस तप के बदले मैं आपके विकास में कोई कमी नहीं होने दूंगा। करीब एक लाख की संख्या में आए मतदाताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनावी सभा ऐसे इलाके में हो रही जिसे मिनी इंडिया कहा जाता है मुझे मिनी इंडिया का भी आशीर्वाद मिला।
उन्होंने कहा कि जब भी मैं उत्तराखंड आता हूं खुद को धन्य मानता हूं। देवभूमि का आशीर्वाद ही मेरी पूंजी है। पिछले साल दिल की गहराई से एक बात निकली थी देव भूमि के ध्यान से सदा धन्य हो जाता हूं, है भाग्य मेरा सौभाग्य। मेरा मैं तुमको शीश झुकाता हूं।
पीएम मोदी ने कहा उत्तराखंड को सबसे आगे लेकर जाना है। केंद्र की सरकार कोई कमी नहीं छोड़ रही है बीते 10 वर्ष में उत्तराखंड का कितना विकास हुआ उतना आजादी का बाद कभी नही हुआ। पीएम मोदी ने कांग्रेस के द्वारा पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत का अपमान करने की कड़ी आलोचना की और उत्तराखंड के सैनिक परिवारों के प्रति आदर प्रकट किया और ये भी कहा कि एक रैंक एक पेंशन से यहां के हजारों सैनिक परिवारों को लाभ मिल रहा है।
प्रधानमंत्री ने भारत के कच्चातिवू द्वीप को श्रीलंका को दिए जाने की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि ये कांग्रेस देश को तोड़ने का काम करती रही है। पीएम मोदी ने उत्तराखंड के लोगों के लिए दी गई लाभार्थी योजनाओं के आंकड़े भी गिनाए और कहा कि भारत के विकास में उत्तराखंड का योगदान है। उन्होंने भविष्य में विकसित भारत के योगदान में भी उत्तराखंड के हिस्सेदारी की योजनाओं का जिक्र किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जो गांव अंतिम कहकर कांग्रेस ने छोड़ दिए थे, उन्हें हमारी सरकार ने प्रथम गांव बनाकर वहां का विकास किया है। पीएम ने केदारखंड की तरह मानसखंड के तीर्थस्थलों के विकास करने की बात करते हुए आदि कैलाश यात्रा का स्मरण भी किया। उन्होंने इंडी गठबंधन पर तंज कसे और कहा कि मोदी कहता है भ्रष्टाचार हटाओ और विपक्ष कहता है भ्रष्टाचारियों को बचाओ।
पीएम मोदी ने कहा कि दस साल तक कांग्रेस सत्ता में नहीं रही तो उसके नेताओ को आग लग गई और लोगों को जनादेश के खिलाफ भड़काने में लग गई। हम देश सेवा के लिए संकल्परत हैं। उन्होंने सनातन विषयों को भी छुआ और कहा कि देवभूमि से उन्हे हमेशा आशीर्वाद मिलता रहा है।
उन्होंने सख्त स्वर में कहा कि तीसरी बार की सरकार में भ्रष्टाचार पर वार और अधिक तेजी से होने वाला है। मोदी ने वहां मौजूद लोगों से ये निवेदन करते हुए कहा कि अपने अपने गांव शहरों के मंदिरों देवभूमि के देवी देवताओं के दर पर माथा टेक कर मेरी तरफ से उनसे ये आशीर्वाद लेना है कि मोदी को जिताना है। उनका प्रणाम हर घर तक पहुंचाना है। करीब आधे घंटे के भाषण में मोदी ने नैनीताल से अजय भट्ट और अल्मोड़ा से अजय टम्टा को जीतने की अपील की।
इससे पूर्व जब मोदी मंच पर आए तब भारत माता मंदिर के वेद पाठियों ने शंखनाद करके स्वागत किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हे विशाल शंख भेंट कर विजय श्री की कामना की। अपने संबोधन में सीएम धामी ने कहा कि मोदी जी हर उत्तराखंडवासी के हृदय में बसते हैं। उनका देवभूमि उत्तराखंड के लोगों से प्रेम किसी से छुपा हुआ नहीं है। धामी ने चार सौ के लक्ष्य में राज्य की पांचों सीटें जीत कर देने का वायदा पीएम मोदी से किया। अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित किया।
टिप्पणियाँ