उत्तराखंड ब्यूरो/देहरादून । उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटों पर हो रहे चुनाव के तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे राजनीतिक दलों के बीच नई नई बेचैनियां पैदा हो रही है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओ में सबसे बड़ी बैचैनी इस बात की है कि उनका वोटर कहीं छुट्टी मनाने न चला जाए।
उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान होना है और इस दिन शुक्रवार है, शुक्रवार के दिन भी चुनाव अवकाश है आगे शनिवार रविवार है। यानि तीन दिनों की छुट्टी है। भाजपा को इस बात को लेकर भय सता रहा है कि अभिजात्य वर्ग और मध्यम वर्ग जो उसका परंपरागत वोट बैंक है कहीं मौज मस्ती के लिए शहर न छोड़ जाए। ऐसे में उसका पोलिंग प्रतिशत न गिर जाए।
बीजेपी के सामने खड़े कांग्रेस प्रत्याशियों को इस बात को लेकर संतुष्टि है कि उनका मुस्लिम वोटबैंक उन्हे भरपूर समर्थन देगा और उन्हे अच्छी पोलिंग प्रतिशत मिलेगा।
राजनीतिक समीक्षक बीजेपी को इस बात को लेकर भी चेता रहे है कि पार्टी कार्यकर्ता अति आत्मविश्वास का शिकार है। कांग्रेस के उम्मीदवार हल्के जरूर है किंतु उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से चुनाव को व्यक्तिगत उम्मीदवारों के बीच करने की रणनीति अपनाई है। जबकि बीजेपी इस चुनाव को मोदी बनाम कांग्रेस या अन्य बनाने पर अपना प्रचार कर रही है। हालांकि कांग्रेस, बीजेपी के मुकाबले चुनाव प्रचार में बहुत पीछे रह गई है। कई क्षेत्रों में उसके चुनाव कार्यालय तक नही खुले है।
कुछ बीजेपी के कार्यकर्ता ,कांग्रेस से बीजेपी में आ रहे नेताओ से भी असहजता जाहिर कर रहे है।
बीजेपी को पार्टी हाई कमान ने एक ही लक्ष्य दिया है वो है पोलिंग प्रतिशत बढ़ाने का और जिन स्थानों पर विधान सभा चुनाव हारे थे वहां से इस बार जीत हासिल करने के लिए मेहनत करने का, राज्य बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने स्वयं इन सीटों पर जीत हासिल करने की जिम्मेदारी लेते हुए बैठके करनी शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी कार्यकताओं को ” पहले मतदान फिर जलपान” के नारे के साथ वोटर्स के पास जाने का मंत्र दिया है। हर कार्यकर्ता बूथ प्रबंधन में वोटर को मतदान केंद्र तक कैसे लेकर आएगा उसके लक्ष्य निर्धारित किए गए है।
यानि बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व ने भी ये बात अच्छी तरह समझ ली है कि पार्टी कार्यकर्ता बूथ प्रबंधन में मेहनत करें और वोटर को अभी से पीएम मोदी को वोट देने के लिए प्रेरित करें।
बहराल शुक्रवार का दिन मतदान होने से सबसे ज्यादा परेशान भाजपा के नेता बताए जा रहे है जो अब इस दिन के लिए विशेष कार्योजना बनाते हुए दिख रहे है।
टिप्पणियाँ