देहरादून । राजधानी देहरादून के प्रसाद सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती पीड़िता ने सनसनी खेज खुलासा किया है। महिला ने सहसपुर के मदरसा के मौलवी समेत दो लोगों पर उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया है। आपको बता दें ये मामला तब खुला जब अस्पताल के आईसीयू में भर्ती महिला के परिजनों से अस्पताल प्रशासन ने 90 हजार का बिल थमा दिया।
जानकारी के मुताबिक एक युवती जोकि मदरसे में कामकाज देखती है के द्वारा आरोप लगाया गया है कि मदरसे के मौलवी कारी अहमद और उसके साथी कारी बुरहान और कारी रूमान द्वारा नशीली चाय पिलाकर उसके साथ रेप किया है। होश आने पर उसके द्वारा जब प्रतिवाद किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई, ये जानकारी मैने अपने रिश्तेदारों को दी, इसी दौरान मेरो को गर्भ ठहरने का एहसास हुआ तो मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। जहां आरोपियों द्वारा मेरा गर्भपात करा दिया गया, जहां मेरा रक्तस्राव नही रुका और मुझे लगातार आईसीयू में रखा गया है।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी और अस्पताल प्रबंधन के लोग मिलकर उसका उत्पीड़न कर रहे है। जानकारी के मुताबिक ये मदरसा, छात्राओं का मदरसा है जहां उक्त महिला केयर टेकर का काम करती है फिलहाल वो अस्पताल में अपना इलाज करा रही है।
Dehradun, Uttarakhand: Madrasa owner Burhan, of Majri Sahaspur Madrasa Darus Salaam, raped a widow maid after she saw girls being raped at the Madarsa. He impregnated her, and forcefully aborted her fetus.
The entire Madarsa gang tried to silence the victim, including the… pic.twitter.com/Tc0Bx48ELP
— Treeni (@TheTreeni) March 29, 2024
सवाल ये उठता है क्या जिस तरह से मदरसों में इस तरह के घिनौने कार्य हों वहां पर शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्रायें कितनी सुरक्षित हैं ? इस मामले में अस्पताल प्रशासन भी अपना पल्ला नहीं झाड़ सकता क्योंकि एक बेसुध महिला को कोई अंजान व्यक्ति दाखिल करता है तो अस्पताल प्रशासन ने क्या पुलिस को खबर की ? अस्पताल प्रशासन को क्या ये नहीं लगा कि महिला के साथ कुछ गलत हुआ है अगर हुआा था तो अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को क्या नही देनी चाहिए थी।
सबसे बड़ा यक्ष प्रश्न ये उठता है कि अस्पताल प्रशासन मुखिया शाह आलम और मदरसा संचालक के बीच तो कोई संबंध नहीं ये भी जांच का बिषय है। बहराल पुलिस को पीड़िता की तरफ से तहरीर मिल गई है। ये घटना करीब दस दिन पुरानी बताई गई है,लेकिन महिला अभी भी अपना इलाज करवा रही है।
एसएसपी अजेय सिंह ने बताया कि पीड़िता की तरफ से तहरीर मिली है, मामले की जांच कराई जा रही है।पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर दोषियों के खिलाफ कारवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ