उत्तराखंड ब्यूरो /उधम सिंह नगर । श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के आरोपियों की पहचान करते हुए, हत्याकांड के वक्त उनके परिसर में मौजूद अन्य लोगो को गवाह मानते हुए ,उनके करीबी जसबीर सिंह द्वारा नानकमत्ता पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
बीते कल 28 मार्च सुबह करीब 6.13 बजे बाबा तरसेम सिंह की डेरे के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड मामले में नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में सर्वजीत सिंह निवासी ग्राम मियाविंड जिला तरन तारण पंजाब, बाइक पर पीछे बैठा अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टा निवासी ग्राम सिहोरा बिलासपुर यूपी को मुख्य आरोपी बनाया गया है
जानकारी के मुताबिक इसके अलावा संदेह के आधार पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब के प्रधान और पूर्व आईएएस हरबंस सिंह चुघ, तराई महासभा के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह संधू निवासी खेमपुर गदरपुर और गुरुद्वारा श्री हर गोविंद सिंह, नवाबगंज के मुख्य जत्थेदार बाबा अनूप सिह को भी आरोपी बनाया गया है। ऐसा बताया गया है कि बाबा तरसेम सिंह के हत्यारे , गुरुद्वारे की सराय में ही पिछले नौ दिनों से रुके हुए थे, आरोपियों ने ये कह कर यहां कमरा लिया था कि उन्हें श्री रीठा साहिब गुरुद्वारे की यात्रा करनी है।
आरोपियों के पास अत्याधुनिक शस्त्र कहां से आया क्या, कमरा लेने के वक्त उक्त शस्त्र उनके पास था ? ऐसे साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।
पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या आरोपियों को किसने ये सटीक जानकारी दी कि बाबा तरसेम सिंह ,अपने घर के बरामदे में बैठे हुए है और मुख्य द्वार भी खुला हुआ है। उल्लेखनीय है कि हत्यारे मुख्य द्वार से आए और वारदात को अंजाम देते हुए दूसरे रास्ते से सकुशल बाहर निकल गए, यानि हत्या करने वालो ने उनके घर की पूरी रेकी की हुई थी।
पुलिस की एसआईटी ने सर्विलांस के जरिए उनके घर के पास के टावर से हत्यारों और मददगारों की लेकेशन ट्रेस करने की भी जांच शुरू कर दी है। इधर डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद नानकमत्ता कार सेवा डेरा परिसर में अर्धसैनिक बल तैनात किया हुआ है।
डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत ने उधम सिंह नगर में भारी फोर्स के साथ डेरा डाला हुआ है, एसटीएफ ,के अलावा पुलिस एसआईटी की चार टीमें इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है। सीएम धामी ने डीजीपी अभिनव कुमार से फोन करके इस हत्याकांड को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए निर्देशित किया है।
टिप्पणियाँ