इजरायल हमास युद्ध के बीच जंग के मैदान में इजरायल भले ही कहर ढा रहा हो, लेकिन कूटनीति के मैदान पर उसे पटखनी मिल रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि UNSC में युद्धविराम का प्रस्ताव पारित होने के बाद अब अंतरराष्ट्रीय अदालत (ICJ) ने भी एक्शन लिया है। इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने इजरायल को आदेश दिया है कि वो गाजा में बे रोक-टोक खाद्य आपूर्ति होने दे।
गाजा में फैली भुखमरी
दरअसल, पिछले 5 माह से जबसे ये युद्ध शुरू हुआ है, तभी से इजरायल ने राफा क्रॉसिंग के जरिए गाजा तक पहुंचने वाले मानवीय मदद पर पहरा बिठा दिया है। सघन जांच के बाद ही मानवीय मदद गाजा पहुंच पा रही है। लेकिन, भीषण युद्ध के कारण समय बीतने के साथ ही वहां पर भुखमरी की स्थिति हो गई है। लोग भूखे मरने को मजबूर हैं। वहां अकाल के हालात हैं। इस पर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने बाध्यकारी आदेश जारी करते हुए इजरायल से कहा, “संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से बिना किसी देरी के गाजा में भोजन, पानी, ईधन और चिकित्सा जैसे बुनियादी सेवाओं को तत्काल बड़े पैमाने पर निर्बाध तरीके से पहुंचाएं।”
नरसंहार रोकने का आदेश
इसके साथ ही आईसीजे ने इजरायल को यह सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया है कि उसकी सेना ऐसा कोई भी कार्य न करे, जिससे फिलिस्तीनियों के किसी भी तरह के अधिकारों का उल्लंघन हो।
हमास से बंधकों को रिहा करने का आह्वान
दूसरी ओर आईसीजे ने फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास से भी इजरायली बंधकों को तत्काल रिहा करने का आह्वान किया है। हालांकि, हमास ने अभी तक इस पर कोई जबाव नहीं दिया।
क्या कहता है इजरायल
हालांकि, नरसंहार के मुद्दे पर इजरायल का स्टैंड क्लियर है। उसका कहना है कि वो कोई नरसंहार नहीं कर रहा है, लेकिन अपनी आत्म रक्षा का अधिकार उसे है। यूएनएससी में प्रस्ताव पारित होने के बाद इजरायल ने दो टूक कहा था कि वो युद्ध को तब तक बंद नहीं करेगा, जब तक कि अपने लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेता है। अब आईसीजे के आदेश के बाद इजरायल ने स्पष्ट किया है कि वह गाजा में सहायता की अनुमति दे रहा है, संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका और अन्य अंतरराष्ट्रीय अधिकारियों के साथ-साथ गैर सरकारी संगठनों ने देश पर गाजा की 2.3 मिलियन की आबादी को जीवन रक्षक सहायता में बाधा डालने का आरोप लगाया है।
इज़रायल का कहना है कि उसे हर शिपमेंट का निरीक्षण करने की ज़रूरत है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी कार्गो का उपयोग उसके हमास दुश्मनों के लाभ के लिए नहीं किया जा सके। यहां तक कि मिस्र, जिसका इजराइल के साथ शांति समझौता है से यात्रा करने वाले ट्रकों का भी इजराइली बलों द्वारा निरीक्षण किया जाता है।
टिप्पणियाँ