उत्तराखंड ब्यूरो/ उधमसिंह नगर । नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र में कुल दस उम्मीदवारों ने चुनाव मैदान में ताल ठोंकी है। कल नामांकन पत्र की जांच होगी। प्रत्याशियों में राष्ट्रीय दलों के अलावा कुछ नई पार्टियों के भी प्रत्याशी सामने आए है।
आज पहला पर्चा रमेश कुमार( पुत्र नरेश चन्द्र) निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरा दूसरा नामनकन जीवन चन्द्र उप्रेती (पुत्र मोती राम उप्रेती) भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी के रूप में सामने आया। तीसरा नामकन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (पुत्र कमलापति भट्ट) ने भरा, इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, स्थानीय विधायम शिव अरोरा भी मौजूद रहे।
चौथा नामांकन अखिलेश कुमार (पुत्र धरमवीर सिंह )ने अखिल भारतीय परिवार पार्टी की तरफ से भरा। राजनीतिक समीक्षकों ने ऐसे दल का नाम पहली बार सुना। आज पांचवा नामांकन करने हितेश पाठक ( पुत्र कैलाश चन्द्र पाठक) निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सामने आए
छठा नामांकन करने कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी (पुत्र नारायण दत्त जोशी) पहुंचे उनके साथ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, किच्छा विधायक तिलक राज बेहड और उनके दो अन्य समर्थक भी मौजूद रहे। बहुजन समाज पार्टी ने अख्तर अली (पुत्र अब्दुल कलीम) को नामांकन पत्र दाखिल करने भेजा, उनके साथ कुल पांच समर्थक मौजूद रहे।
आज नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के लिए जिला अधिकारी न्यायालय कक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर और डीएम उदय राज सिंह के समक्ष सभी ने अपने अपने नामांकन दाखिल किए । नामांकन दौरान रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रत्याशियों को संविधान की शपथ भी दिलाई। इस तरह नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र में कुल 10 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन कराए गए । 28 मार्च को नामांकन पत्रों की स्कूटनी होगी । अभी तक इस सीट पर कुल दस प्रत्याशी मैदान में ताल ठोंकने आए है। इस अवसर पर डेजिगनेटेड रिटर्निग ऑफिसर मनीष बिष्ट मौजूद थे।
टिप्पणियाँ