नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जहां प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्त में हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED)दिल्ली और एनसीआर में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता दीपक सिंगला के आवास सहित कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह छापा दिल्ली शराब घोटाले के संबंध में मारा गया है या फिर कोई अन्य मामला है।
गोवा के आप प्रभारी हैं दीपक सिंगला
दीपक सिंगला आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भी रह चुके हैं। उन्होंने विश्वास नगर से चुनाव लड़ा था। वह गोवा के आम आदमी पार्टी के प्रभारी भी हैं। दीपक सिंगला का गोवा से कनेक्शन होने की वजह से माना जा रहा है कि ये रेड कथित शराब घोटाले के संबंध में हो सकती है। ईडी ने दावा किया था कि हवाला के जरिए 45 करोड़ रुपये गोवा भिजवाए गए थे। शराब घोटाले में मिले पैसों का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव के प्रचार में किया था।
नहीं मिल रही जमानत
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के कई नेता फंस चुके हैं। मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन, अरविंद केजरीवाल पर ईडी एक्शन ले चुकी है। आरोप इतने गंभीर हैं कि मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से भी राहत नहीं मिल रही है। इससे पहले मटियाला से आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह के घर पर भी ईडी ने छापा मारा था।
टिप्पणियाँ