इलाज के बाद माफिया मुख्तार अंसारी फिर बांदा जेल में शिफ्ट, 14 घंटे तक अस्पताल में रहा भर्ती

Published by
WEB DESK

बांदा। पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी को पेट में तकलीफ के कारण सोमवार की रात रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। वेंटिलेटर में रखकर उनका इलाज शुरू किया गया। पेट की तकलीफ को देखते हुए एनीमा लगाया गया। जिससे उसे राहत मिली। 14 घंटे तक मेडिकल कॉलेज में भर्ती रहे अंसारी को शाम लगभग 6.15 बजे पुनः बांदा जेल में शिफ्ट कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज से सुरक्षा के घेरे में सपोर्ट लाइफ एंबुलेंस के माध्यम से रवाना किया गया।

बताया जा रहा है कि सोमवार की रात मुख्तार अंसारी अचानक गश खाकर गिर गया, जिसकी जानकारी जेल अधीक्षक को मिली और फिर उन्होंने फौरन डॉक्टर से चेकअप कराया। डॉक्टरों की सलाह पर ही उसे तड़के 3.55 बजे मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। उसे कब्ज की शिकायत थी। उसकी तकलीफ बढ़ती जा रही थी। मेडिकल कॉलेज में एनीमा लगाया गया, जिससे उसे कुछ राहत मिली। हालत में सुधार देख को देखते हुए मंगलवार शाम को डिस्चार्ज कर दिया गया।

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर एस के कौशल ने बताया कि पेट में तकलीफ के कारण मुख्तार अंसारी को मेडिकल कॉलेज लाया गया था। डॉक्टरों की टीम ने इलाज किया। अब मेडिकल कॉलेज की टीम जेल में ही उसका चेकअप करेगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्तार अंसारी के बीमार होने की सूचना पर मंगलवार को उसका भाई अफजाल अंसारी, बेटा उमर अंसारी, चचेरे भाई मंसूर अंसारी सहित परिवार के अन्य सदस्य मेडिकल कॉलेज पहुंचे। अफजाल अंसारी को मुख्तार अंसारी से मिलने दिया गया।

(सौजन्य सिंडिकेट फीड)

Share
Leave a Comment