प्रवर्तन निदेशालय लगातार एक्शन में है। इसी क्रम में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में महाराष्ट्र में उद्धव गुट के नेता अनिल देसाई के करीबी दिनेश बोभाटे को समन जारी किया है। जांच एजेंसी ने भोबाटे को इसी सप्ताह जांच के लिए पेश होने को कहा है।
ED summoned Dinesh Bobhate, a close aide of Uddhav faction leader Anil Desai, in an alleged money laundering case. Bhobate has been asked to remain present before the ED this week: ED
— ANI (@ANI) March 26, 2024
क्या है पूरा मामला
दरअसल, ये मामला तब शुरू हुआ, जब पिछले साल दिसंबर सीबीआई ने न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के वरिष्ठ सहायक बोभाटे और उनकी पत्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज किया था। सीबीआई ने दावा किया था कि दंपति ने कथित तौर पर 2.58 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की, जो उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से 36.43 प्रतिशत अधिक है।
इसे भी पढ़ें: Israel Hamas War: पहली बार अलग-थलग पड़ा इजरायल, UNSC में युद्धविराम के पक्ष में प्रस्ताव पास, अमेरिका मतदान से अलग रहा
जांच एजेंसी के अनुसार, 2014 और 2023 के बीच न्यू इंडिया एश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड में काम करते हुए, बोभाटे ने ये संपत्तियां बनाईं जो उनकी आय के आधिकारिक ज्ञात स्रोतों के अनुपात में नहीं हैं। ये संपत्तियाँ सावधि जमा, म्यूचुअल फंड और चल और अचल संपत्तियों के रूप में हैं। जब सीबीआई ने उनकी संपत्ति का ब्यौरा हासिल किया और उनसे पूछताछ की तो वह और उनकी पत्नी जांचकर्ताओं को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
सीबीआई ने कहा, “एकत्रित साक्ष्य से प्रथम दृष्टया पता चलता है कि दिनेश बोभाटे ने एक लोक सेवक के रूप में अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करके भ्रष्ट आचरण किया है और उनके पास आय के ज्ञात स्रोतों की तुलना में आय से अधिक संपत्ति है।” सीबीआई को बोभटे के बैंक खातों में कई वित्तीय अनियमितताएं भी मिलीं।
कई सावधि जमा, म्यूचुअल फंड निवेश, वित्तीय मदद के नाम पर दोस्तों और बेटों से प्राप्त धन, जिसे बाद में वापस ले लिया गया और कई अज्ञात अन्य आय बोभाटे और उनकी पत्नी के नाम पर जमा की गई हैं।
टिप्पणियाँ