काफिरों, तुम्हारे पूजा स्थलों पर खून बहाएंगे: ISIS-K की धमकी, कितना खतरनाक है आतंकी संगठन

हाल ही में भारत में असम से इस्लामिक स्टेट के सरगना को पकड़ा गया है। इसके अलावा गुवाहाटी आईआईटी के एक स्टूडेंट को भी आईएसआईएस का आतंकी होने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

Published by
Kuldeep singh

‘जल्द ही दुनिया के सभी काफिरों और इस्लामी देशों में उनकी कठपुतलियों को दुनिया के हर कोने में मुसलमानों पर किए गए अत्याचारों की कीमत चुकानी पड़ेगी।’ यह कहना है कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान (ISIS-K) का। रूस पर हमले के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन ने भारत को भी धमकाया है।

आईएसआईएस खुरासान ने ये धमकी अपनी मैगजीन ‘वॉयस ऑफ खुरासान’ के जरिए ये धमकी दी है। अपनी मैगजीन ‘द स्पाइडर हाउस’ शीर्षक से लिखे गए एक लेख में आतंकी संगठन ने गौर इस्लामिक लोगों ‘काफिर’ करार देते हुए धमकी दी कि तुम लोगों को तालिबान और पश्चिमी समर्थक कठपुतली इस्लामिक देश भी नहीं बचा पाएंगे। ISIS-K ने अपने एक लेख “द इंडियन किंग्स एंड तालिबान सर्वेंट्स” में इस्लामी कट्टरपंथी आतंकी संगठन ने भारत से कहा है कि उनके लड़ाके भारतीय पूजा स्थलों में खून बहाएंगे।

तालिबान का भी उड़ाया मजाक

आईएसआईएस खुरासान ने तालिबान के उन दावों का भी मजाक उड़ाया है, जिसमें तालिबान ये दावा करता रहा है कि उसने उसे खत्म कर दिया है। उसने दावा किया कि उसने अफगानिस्तान से ईरान की सड़कों को खून के रंग से रंग दिया।

हाल के दिनों में पकड़े गए हैं ISIS आतंकी

गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट की इन धमकियों को इसलिए नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है क्योंकि हाल ही में भारत में असम से इस्लामिक स्टेट के सरगना को पकड़ा गया है। इसके अलावा गुवाहाटी आईआईटी के एक स्टूडेंट को भी आईएसआईएस का आतंकी होने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

रूस में मचाया रक्तपात

गौरतलब है कि हाल ही में रूस के क्रॉकस सिटी मॉल में भीषण आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 145 से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आईआईएस खुरासान ने ही ली थी। इसके बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी दी थी कि वह आतंकी संगठन को तबाह करके रख देंगे।

Share
Leave a Comment