लोकसभा चुनाव-2024 से पहले ही एक बार फिर से पश्चिम बंगाल में खून खराबा शुरू हो गया है। भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमले शुरू हो गए हैं। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी के गुंडों पर भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि टीएमसी के कार्यकर्ता हुसैन शेख और सौकत मोल्ला पर हमला करने का आरोप लगाया है।
सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “कैनिंग पुरबा विधानसभा के कार्यकर्ताओं पर टीएमसी के गुंडों द्वारा बेरहमी से हमला किया गया है। कैनिंग पुरबा के विधायक का करीबी सहयोगी हुसैन शेख, सौकत मोल्ला ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दिया है। उन्होंने दावा किया कि ये दोनों संदेशखाली के शेख शाहजहां की ही तरह पॉवरफुल हैं।
Bloodshed Returns in Bengal Politics before Lok Sabha Elections.@BJP4Bengal Karyakartas of the Canning Purba Assembly have been brutally attacked and assaulted by TMC goons. Hossain Sheikh; close aide of Canning Purba MLA; Saokat Molla; whose reputation is akin to Sheikh… pic.twitter.com/IPKZmNGAQ7
— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) March 24, 2024
उन्होंने दावा किया कि इस हमले में कैनिंग पुरबा मंडल नंबर 3 के सचिव और अध्यक्ष बिवास मंडल और सुब्रत दास सहित कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन सभी को इलाज के लिए कैनिंग सब डिविजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाजपा नेता ने चुनाव आयोग को सोशल मीडिया पर टैग करते हुए लिखा, “अगर 2021 में पश्चिम बंगाल चुनाव बाद हुए नरसंहार को दोहराए जाने से रोकना चाहते हैं तो अब कार्रवाई करने का समय आ गया है। कृपया हुसैन शेख जैसे लोगों को सलाखों के पीछे रखें और सौकत मोल्ला जैसे लोगों को निगरानी में रखें, क्योंकि उनके पास चुनावों में धांधली करने की मशीनरी है। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने का यही एकमात्र तरीका है।”
इसे भी पढ़ें: Loksabha Election-2024: 400+ का लक्ष्य PM मोदी के काम के दम पर हासिल होगा: हिमंता बिस्व सरमा
इसके साथ ही भाजपा नेता ने चुनाव आयोग के प्रवक्ता और पश्चिम बंगाल के सीईओ को भी टैग कर इस मामले में कदम उठाने का आग्रह किया है।
गौरतलब है कि 2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान सत्ता में वापसी के बाद बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। टीएमसी के गुंडों ने चुन-चुनकर भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या की थी। सीबीआई ने इस बर्बरता का खुलासा किया था।
टिप्पणियाँ