लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर सियासी पार्टियों ने अपने कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान करना शुरू कर दिया है। इस बार के आम चुनाव के लिए भाजपा ने ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा दिया है। इस पर अब असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने बताया है कि किस तरह से इस लक्ष्य को हासिल किया जाएगा। उनका कहना है, “400 पार हम लोग करेंगे, लेकिन अपनों के समर्थन, विकास के एजेंडे और मोदी जी के काम के साथ।”
हिमंता बस्व सरमा न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ के कार्यक्रम में बोल रहे थे। उसी दौरान उनसे एंकर नविका कुमार ने भाजपा के 400 पार लक्ष्य को लेकर सवाल किया। उन्होंने पूछा कि आप सभी विपक्षियों को जेल में डाल देंगे, तो 400 पार क्या आप तो साढ़े 500 भी ला सकते हैं? एंकर के इसी सवाल के जबाव में सीएम सरमा ने ये जबाव दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी विपक्ष के नेता को ऐसे ही जेल में नहीं डाला जा रहा है। विपक्ष ने अपने कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान कर दिया है और हर दिन वो लोग प्रधानमंत्री की आलोचना भी कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Israel Hamas War: गाजा के अल शिफा अस्पताल पर IDF का ऑपरेशन सफल! अब तक 800 संदिग्ध पकड़े, 480 हमास आतंकी
सीएम सरमा ने भ्रष्टाचारियों को लेकर दो टूक कहा कि कौन अंदर (जेल में) रहेगा या कौन बाहर रहेगा इस बात का निर्णय उन लोगों को करना है। पीएम मोदी पहले ही कह चुके हैं न खाऊंगा न ही खाने दूंगा। उन्होंने अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना ही कहा, “अगर आप सोचते हैं कि मैं शराब का भी घोटाला कर लूं, मैं माइनिंग का भी घोटाला कर लूं, तो ये मोदी के रहते थोड़ा मुश्किल है।”
विपक्ष के नेताओं को ही ED, CBI का नोटिस क्यों?
इस सवाल के जबाव में सीएम सरमा कहते हैं कि ईडी या सीबीआई का नोटिस सत्ता पक्ष को भी आ सकता था, अगर नरेंद्र मोदी जी इस देश के प्रधानमंत्री। वह देश को इस तरह से चलाते हैं कि कोई भ्रष्टाचार करने की सोच भी नहीं सकता। अगर विपक्ष में सोनिया और राहुल कड़े होते तो वहां भी ईडी और सीबीआई का नोटिस न जाता।
टिप्पणियाँ