अगर आप काम से छुट्टी लेकर अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक सुकून भरी जगह की तलाश में हैं, तो तमिलनाडु का खूबसूरत शहर ऊटी सबसे अच्छा है। यहां का मौसम ऐसा है कि यहां आकर आपको एक अलग ही तरह के सुकून का एहसास होगा। आइए जानते हैं ऊटी जाकर आप किन-किन चीजों का आनंद ले सकते हैं और यहां कैसे जाएं।
ऊटी तमिलनाडु में नीलगिरि के पास स्थित एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह समुद्र तल से लगभग 7,000 फीट की ऊंचाई पर है। यहां की खूबसूरत वादियां आपको सुकून का एहसास कराएंगी। यहां मौजूद चाय के बागान, पौधे, हरियाली सभी पर्यटकों का मन मोह लेते हैं।
डोडाबेट्टा पीक से ऊटी को निहारना
डोड्डाबेट्टा, तमिलनाडु की सबसे ऊंची चोटी है, जो नीलगिरी के ऊपर बादलों के साथ अठखेलियां करती है, यहां आकर आप ट्रैकिंग कर सकते हैं। यहां से पर्यटक साफ मौसम में हरे-भरे खूबसूरत दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। यह चोटी घनी जड़ी-बूटियों, झाड़ियों और यूकेलिप्टस के पौधों से भरी हुई है। पर्यटन विभाग द्वारा यहां पहाड़ की चोटी पर एक टेलीस्कोप हाउस बनाया गया है।
इस टेलीस्कोप हाउस से नीचे पूरे शहर का दृश्य देखा जा सकता है।
इसके अलावा यहां मुदुमलाई नेशनल गार्डन, स्टोन हाउस, टोडा हट, ऊटी माउंटेन रेलवे, ऊटी झील, सेंट स्टीफंस चर्च, वैक्स वर्ल्ड, ट्राइबल म्यूजियम जैसी कई जगहें देखी जा सकती हैं। इसके अलावा आप यहां बोटिंग का भी मजा ले सकते हैं।
ऐसे जाएं ऊटी
अगर आप दिल्ली से ट्रेन द्वारा ऊटी जाना चाहते हैं तो आपको पहले ट्रेन से चेन्नई सेंट्रल पहुंचना होगा और फिर बस से ऊटी जाना होगा। दिल्ली से चेन्नई की दूरी लगभग 2 हजार से 2.5 हजार किलोमीटर है। जिसके लिए स्लीपर क्लास में टिकट की कीमत लगभग 1000-1500 रुपये के बीच है।
वैसे तो ऊटी का मौसम पूरे साल अच्छा रहता है लेकिन आप सर्दियों में भी यहां जा सकते हैं।
टिप्पणियाँ