रोजाना नंगे पैर चलने से होते हैं ये अनगिनत फायदे

रोजाना नंगे पैर चलना मानसिक स्वास्थ्य, हृदय और मांसपेशियों के लिए फायदेमंद होता है

Published by
Mahak Singh

Walking Barefoot Benefits: ज्यादातर लोग सुबह या शाम के समय घास पर नंगे पैर चलते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ऐसे में आज हम सिर्फ घास पर ही नहीं बल्कि ऐसे भी नंगे पांव चलने से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताएंगे। बिना चप्पल या जूता पहने जमीन पर नंगे पाव चलने की इस प्रैक्टिस को ग्राउंडिंग कहा जाता है। रोजाना नंगे पैर चलना मानसिक स्वास्थ्य, हृदय और मांसपेशियों के लिए फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं रोजाना नंगे पैर चलने से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में।

पैर मजबूत

प्रतिदिन नंगे पांव चलने से पैरों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं, जिससे पीठ के निचले हिस्से को बेहतर सहारा मिलता है। साथ ही इस अभ्यास से चलते एड़ियों पर कम जोर पड़ता है और कूल्हों, घुटनों और पीठ में दर्द नहीं होता है।

तनाव कम करने में सहायक

प्रतिदिन नंगे पांव चलने से तनाव कम करने में मदद मिलती है। नंगे पैर चलना आपके मस्तिष्क के लिए बहुत स्टिमुलेटिंग हो सकता है, जिसकी मदद से चिंता और तनाव कम हो सकता है। रोजाना नंगे पांव चलना आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकता है।

नींद बेहतर

रोजाना नंगे पांव चलने से आपकी मानसिक स्थिति अच्छी रहती है, जिससे आपके शरीर को आराम मिलता है और आपको अच्छी नींद आती है। ऐसे में आप बेहतर नींद के लिए रोजाना नंगे पांव चल सकते हैं।

नंगे पांव चलते समय रखें इन बातों का ध्यान
  • सबसे पहले गीली घास पर नंगे पांव चलना शुरू करें, यह मुलायम होती है और आपके पैरों को बिना जूते के चलने की आदत डालने में मदद करेगी।
  • प्रतिदिन 9-10 मिनट तक नंगे पांव चलें। ज्यादा देर तक नंगे पांव न घूमें।
  • साफ जगहों पर ही नंगे पैर चलें, गंदी जगहों पर बिना जूतों के चलने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
Share
Leave a Comment