दिल्ली शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार बीआरएस एमएलसी के कविता को प्रवर्तन निदेशालय में राऊज एवेन्यु कोर्ट में पेश किया। यहां जांच एजेंसी ने कोर्ट से के कविता की 5 दिन की अतिरिक्त रिमांड की मांग की। ईडी ने अदालत को बताया कि अभी वो के कविता के भतीजे मेखा सरन के आवास पर तलाशी ले रही है।
कोर्ट ने ईडी की रिमांड की अर्जी पर फैसले पर सुरक्षित रख लिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने अदालत कक्ष में के कविता कविता को अपने बच्चों के साथ ही परिवार के लोगों से मिलने की इजाजत दे दी है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) प्रमुख केसीआर की बेटी एवं एमएलसी के. कविता के घर पर 15 मार्च दिन शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग ने संयुक्त रूप से छापा मारा था। जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेने बाद गिरफ्तार कर लिया था। छापेमारी की यह कार्रवाई दिल्ली आबकारी घोटाला के संबंध में की गई थी।
ईडी ने आरोप लगाया था कि के कविता ने आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपए साउथ ग्रुप नाम की कंपनी के जरिए दिए थे। बीआरएस नेता साउथ ग्रुप की संचालक थीं। ये पैसे आम आदमी पार्टी के नेता विजय नायर को दिए गए। इसके बदले में दिल्ली शराब व्यापार में के कविता को हिस्सेदारी ऑफर की गई थी।
अब तक 245 जगहों पर छापेमारी और 16 की गिरफ्तारी
बीते दिनों ईडी ने बताया था कि शराब घोटाला मामले में अब तक देश भर में 245 जगहों पर छापेमारी की गई है जिनमें दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई सहित अन्य स्थान शामिल है। वहीं अब तक इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और विजय नायर के बाद अरविंद केजरीवाल समेत 16 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
गौरतलब है कि ईडी ने केजरीवाल को 9 बार समन जारी किया, लेकिन हर बार वो बचते रहे। हाई कोर्ट ने भी उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। इसके बाद 10 समन भेजने के साथ ही जांच एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
टिप्पणियाँ