नई दिल्ली । दिल्ली सरकार के कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने दोपहर करीब 2:30 बजे राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान ED ने केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले मुख्य साजिशकर्ता बताते हुए कहा- नई आबकारी नीति मामले में केजरीवाल मुख्य साजिशकर्ता में शामिल रहे हैं और इसके जरिये रिश्वत ली गई।
वहीं दूसरी तरफ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अपना बयान दिया है। अन्ना हजारे ने केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर कहा है कि यह उनके कर्मों का नतीजा है, जो उन्हें भुगतना ही पड़ेगा। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने 2010 की शुरुआत में अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली में लोकपाल के समर्थन में आंदोलन किया था। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने अन्ना हजारे से अलग होकर आप पार्टी गठित की और राजनीति में आ गए।
बता दें कि गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद शुक्रवार को अन्ना हजारे ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी उनके कर्मों का प्रतिफल है। यह तो होना ही था। अन्ना हजारे ने कहा, “मैं इस बात से बहुत परेशान हूं कि जो अरविंद केजरीवाल मेरे साथ काम करते थे, शराब के खिलाफ आवाज उठाते थे, वे अब शराब नीतियां बना रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी इसलिए हुई है।”
टिप्पणियाँ