दिल्ली शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आज सुबह डॉक्टरों की एक मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए ईडी के दफ्तर पहुंची है। वहीं, दिल्ली पुलिस की सलाह पर आईटीओ मेट्रो स्टेशन आज सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बंद रहेगा। आईटीओ से कुछ फासले पर आम आदमी पार्टी का दफ्तर है।
इस बीच केजरीवाल की गिरफ्तारी को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को काफी कड़ा कर दिया गया है। आईटीओ पर बैरिकेडिंग और भारी सुरक्षा तैनात की गई। किसी भी अनहोनी से बचने के लिए पुलिस अलर्ट पर है।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि केजरीवाल को ईडी ने कल शाम दिल्ली शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। कई कोशिश के बाद भी उन्हें राहत नहीं मिली। ईडी के 9 समन जारी किए जाने के बावजूद वह ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए नहीं गए थे। उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली थी। कल ही सुबह उन्होंने नई याचिका दायर की, लेकिन हाईकोर्ट से फिर राहत नहीं मिली।
इसे भी पढ़ें: CM Arvind Kejriwal Arrest : ईडी ने सावधानी से रखे हर कदम, जानिये अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के क्या हैं बड़े आधार
दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन पर बड़े आरोप हैं। वहीं आम आदमी पार्टी की लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट पहुंची। आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती दी है। अरविंद केजरीवाल को ईडी आज पीएमएलए कोर्ट में पेश करेगी।
PMLA कोर्ट में किया जाएगा पेश
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाले मामले में उनके आवास पर करीब दो घंटे तक तलाशी और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।
बता दें कि केजरीवाल से पहले उनके मंत्रिमंडल सहयोगी रहे पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह पहले से ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसके अलावा सत्येंद्र जैन भी जेल की हवा खा रहे हैं। हाल ही सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सभी याचिकाओं को खारिज करते हुए उन्हें तत्काल सरेंडर करने का आदेश दिया था।
टिप्पणियाँ