इलेक्टोरल बॉन्ड पर मची सियासत के बीच दान देने में सबसे अधिक कोई चर्चा में है तो वो है फ्यूचर गेमिंग कंपनी। पिछले दिनों खुलासा हुआ था कि INDIA गठबंधन की सहयोगी डीएमके को इसी कंपनी ने 509 करोड़ रुपए का चंदा दिया था। लेकिन, एक और खुलासा हुआ है कि फ्यूचर गेमिंग ने डीएमके से भी ज्यादा प्यार TMC पर लुटाया।
रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव आयोग के आंकड़ों से ये पता चलता है कि टीएमसी को कुल 1198 करोड़ रुपए का दान मिला। इसमें से फ्यूचर गेमिंग कंपनी ने सबसे अधिक टीएमसी को 692 करोड़ रुपए का दान दिया है। इसके बाद हल्दिया एनर्जी लिमिटेड ने 362 करोड़ रुपए, धारीवाल इंफ्रास्ट्रक्चर ने 90 करोड़, एमकेजे एंटरप्राइजेज और एवेज ट्रेडिंग ने 46-46 करोड़ रुपए दिए हैं।
इसके अलावा कांग्रेस को भी दान मिले हैं। कांग्रेस को सबसे अधिक एमकेजे एंटरप्राइजेज ने 138 करोड़ रुपए का दान दिया है। वेदांता ने 125 करोड़, वेस्टर्न यूपी ट्रांसमिशन कंपनी ने 110, यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल 64 करोड़ और एवीस ट्रेडिंग कंपनी ने 53 करोड़ रुपए का दान दिया। इस तरह से कांग्रेस को कुल 615 करोड़ रुपए का इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए दान मिला है।
इसे भी पढ़ें: विश्व जल दिवस पर विशेष: ‘डे जीरो’ की ओर बढ़ते विश्व के कई शहर, सहेजनी होगी पानी की एक-एक बूंद
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने गुरुवार 21 मार्च को ही घोषणा की कि उसने अल्फा न्यूमेरिक आईडी के साथ ही सारी जानकारी चुनाव आयोग को शेयर कर दी है। इसके बाद चुनाव आयोग ने इन आंकड़ों को अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 15 फरवरी को इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम को असंवैधानिक करार देते हुए एसबीआई को आदेश दिया था कि वो इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर सारी जानकारी चुनाव आयोग को दे। इसके तहत एसबीआई ने सारी जानकारी देते हुए कहा कि अब उसके पास इससे जुड़ी कोई अन्य सामग्री नहीं है।
टिप्पणियाँ