लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तमिलनाडु में भाजपा और पट्टाली मक्कल काची (PMK) के बीच सीटे शेयरिंग को लेकर समझौता हो गया है। इसके साथ ही राज्य में भाजपा ने पीएमके को 10 लोकसभा सीटें दी है। इसकी पुष्टि खुद पीएमके के अध्यक्ष अंबुमणि रामदास ने की है।
उन्होंने कहा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि देश के हित में और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन की निरंतरता को सुनिश्चित करने के लिए हमने एनडीए के साथ जुड़ने का फैसला किया है। हमारा मानना है कि यह निर्णय लोगों में बदलाव लाएगा, जो मौजूदा सरकार के कामकाज के तरीके से असंतुष्ट हैं और उत्सुकता से परिवर्तन का इंतजार कर रहे हैं।
पीएमके चीफ कहते हैं कि एनडीए के साथ हमारे जुड़ने का लक्ष्य केवल तमिलनाडु ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में भारी जीत हासिल करना है, ताकि पीएम मोदी के लिए तीसरे कार्यकाल को सुरक्षित करने का मार्ग प्रशस्त हो सके।
वहीं इसको लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा कि एनडीए के साथ जाने का पीएमके का फैसला गठबंधन की भारी जीत सुनिश्चित करेगा। के अन्नामलाई का कहना है, “यह एक मजबूत गठबंधन है। पीएमके द्वारा भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ गठबंधन करने के फैसले के कारण राजनीतिक परिदृश्य बदल गया है।” गौरतलब है कि दोनों ही पार्टियों के बीच ये समझौता आज ही थाइलापुरम में पीएमके चीफ रामदास के आवास पर किया गया।
Leave a Comment