लखनऊ । पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ लखनऊ की विशेष एमपी -एमएलए कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. अभी हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करते हुए मां लक्ष्मी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके पहले भी स्वामी प्रसाद मौर्य कई बार हिन्दू देवी – देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं. अभी हाल ही में कुछ दिन पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी के महासचिव पद से भी इस्तीफा दिया था. मौर्य का कहना था कि समाजवादी पार्टी उनके हर बयान को उनका व्यक्तिगत बयान बता देती है. इसके बाद से स्वामी प्रसाद मौर्य काफी अलग – थलग पड़ गए हैं.
जानकारी के अनुसार, लखनऊ जनपद के वजीरगंज थाना क्षेत्र की निवासी की तरफ से लखनऊ जनपद न्यायालय के एमपी – एमएलए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था जिसकी सुनवाई करने के बाद न्यायालय ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. शिकायतकर्ता रागिनी रस्तोगी ने जब 15 नवंबर को समाचार पत्रों में स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पढ़ा तो वह काफी आहत हुईं. उक्त बयान के आधार पर उन्होंने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल किया. शिकायतकर्ता का कहना है कि मौर्य के उक्त बयान से करोड़ों – करोड़ हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.
टिप्पणियाँ