चेन्नई । तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से भी इस्तीफा दे दिया, जिस पद पर वह पिछले तीन वर्षों से कार्यरत थीं। तमिलिसाई ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजा है।
तेलंगाना राजभवन के आधिकारिक बयान के अनुसार- “तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने तेलंगाना के राज्यपाल पद के साथ-साथ पुडुचेरी की उपराज्यपाल पद से भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेज दिया है। इसकी पुष्टि की गई कि राष्ट्रपति ने इस्तीफे को मंजूरी दे दी है”।
इस बीच तेलंगाना सरकार की ओर से मुख्य सचिव के शांता कुमारी हैदराबाद में राज्यपाल से मिलीं और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
बता दें कि तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्य करने से पहले तमिलिसाई भाजपा मेडिकल विंग की महासचिव थीं। उन्होंने 2011 और 2016 में वेलाचेरी और विरुगमबक्कम से विधानसभा चुनाव और 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन हार गईं। उनकी राजनीतिक वापसी की चर्चाएं पिछले साल से ही चल रही हैं।
टिप्पणियाँ