खालिस्तानी उग्रवादियों का उत्पात कनाडा में आम बात हो गई है। जहां आए दिन खालिस्तान समर्थक लोग भारतीयों को परेशान करते हैं, उनके साथ मारपीट करते हैं। लेकिन अब तो भारतीय उच्चायुक्त भी इससे अछूते नहीं रहे। ताजा मामला कनाडा के अलबर्टा का है, जहां भारत के राजदूत स्वागत से खालिस्तानी इतने आक्रोशित हो गए कि वे कार्यक्रम स्थल के बाहर इकट्ठा होकर भारत विरोधी नारेबाजी करने लगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, खालिस्तानी अपने हाथों में खालिस्तान रेफरेंडम की तख्ती लिए थे और कुछ अपने साथ तलवार लिए हुए धमका रहे थे। हालांकि, अच्छी बात ये रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। दरअसल, जैसे ही खालिस्तानी उग्रवादी वेन्यु स्थल पर पहुंचे, वहां पर भारत के लोगों ने उनका विरोध किया। इस दौरान उनकी झड़प भी हुई। इसी बीच कनाडा की पुलिस ने वहां पहुंचकर समझौता करा दिया।
खालिस्तानियों ने ऐसी ही ओछी हरकत एडमंड और सूरी में भी की थी, जहां उच्चायुक्त संजय वर्मा के स्वागत में कार्यक्रम हुए थे। इससे पहले खालिस्तानियों के विरोध के चलते कालगरी में होने वाले कार्यक्रम को कैंसिल करना पड़ा था।
इसे भी पढ़ें: Iceland: 4 महीने में चौथी बार फटी धरती, ज्वालामुखी विस्फोट से चारों तरफ फैला लावा, धरती में बनी 3 किमी लंबी दरार
SFJ दे चुका है हमले की धमकी
गौरतलब है कि प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) कनाडा में बैठकर लगातार भारत विरोधी एजेंडा चला रहा है। खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू एसएफजे का प्रमुख है। वो आए दिन वीडियो जारी कर कभी सीएए के नाम पर तो कभी मुस्लिमों के नाम पर और कभी किसानों के नाम पर लोगों को भड़काकर खालिस्तान रेफरेंडम कराने की मांग करता रहता है।
उल्लेखनीय है कि कनाडा में पिछले वर्ष जून में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी, जिसका आरोप कनाडा ने भारती एजेंसी रॉ पर मढ़ा था। हालांकि, बार-बार सबूत मांगने के बाद भी आज तक उसने कोई सबूत नहीं दिया। निज्जर की हत्या के बाद कनाडा में खालिस्तानियों ने भारतीयों को परेशान करना शुरू कर दिया। दिन ब दिन इनका आतंक बढ़ता ही जा रहा है।
टिप्पणियाँ