आज दुनिया जहां अनिश्चिचतता के भंवर में भंसी हुई है, उसमें एक बात निश्चित है कि भारत तेज गति से विकास करता रहेगा। आज ‘मूड ऑफ द नेशन’ भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनाने का कह रहा है। देश का मिजाज विकसित भारत की तरफ आगे बढ़ने का कह रहा है। यह शब्द हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोल रहे थे। उसी दौरान उन्होंने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि लोगों की उम्मीद होती है कि उन्हें हेडलाइंस मिले, लेकिम मैं हेडलाइंस की जगह डेडलाइंस पर काम करने वाला व्यक्ति हूं। युवाओं के स्टार्टअप्स का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 10 साल पहले तक कुछ सौ ही स्टार्टअप्स होते थे और आज करीब सवा लाख रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स हैं। ये स्टार्टअप्स देश के 600 से अधिक जिलों में फैले हुए हैं और टीयर-2 और टीयर-3 शहरों के युवा आज इस क्रांति के अगुआ बने हुए हैं। कांग्रेस पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस दल ने कभी स्टार्टअप्स की बात तक नहीं की, उसे आज इस पर बात करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
इसे भी पढ़ें: Loksabha election-2024: केरल और तमिलनाडु में जुमे के जिन मतदान से समस्या, वोटिंग तारीख बदले चुनाव आयोग: मुस्लिम लीग
मुद्रा योजना पर की बात
मुद्रा योजना पर बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले युवाओं को अपना बिजनेस चलाने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते थे, उन्हें गारंटी देनी होती थी, लेकिन इस योजना से अब युवाओं को बिना गारंटी लोन मिल रहा है। अब तक 26 लाख करोड़ रुपए कर्ज छोटे उद्यमियों को बिना गारंटी के दिया गया है। खास बात ये है कि इनमें से 8 करोड़ मुद्रा लाभार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने पहली बार जिन्दगी में अपना कोई कारोबार शुरू किया।
पीएम स्वनिधि योजना
पीएम स्वनिधि योजना पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत पहली बार देश में स्ट्रीट वेंडर्स को बिना गारंटी के लोन मिला। इस योजना को शुरू करने के विचार के बारे में बताते हुए पीएम मोदी कहते हैं कि कोरोना के दौरान स्ट्रीट वेंडर्स ने सबसे अधिक लोगों की मदद की। इन्हीं रेहड़ी पटरी वालों ने देश के डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दिया। उसी दिन मैंने ये सोच लिया था कि इनके लिए कुछ करना है।
अगले 5 वर्ष का रखा प्लान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अगले 5 वर्षों के लिए सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए 13 प्लान लोगों के सामने रखे। उन्होंने दावा किया कि अगले 5 साल भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने वाले होंगे। इन पांच वर्षों में भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर को एक नई ऊंचाई मिलेगी, रेलवे का कायाकल्प होगा, बुलेट ट्रेन और वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार होगा, वाटर वे का अभूतपूर्व इस्तेमाल होगा, डिफेंस एक्सपोर्ट का विस्तार, स्पेस में भारत की नई उड़ान, सोलर पॉवर घर-घर पहुंचेगा, इलेक्ट्रिक व्हीकल, सेमी कंडक्टर, हाइड्रोजन मिशन के साथ ही आप कई निर्णायक नीतियों और फैसलों को देखेंगे।
टिप्पणियाँ