गांधीनगर । भारत चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव घोषित किया है जिसके तहत गुजरात में 26 लोकसभा बैठक पर आम चुनाव और पांच बैठक पर उपचुनाव आयोजित किए जाएंगे। गुजरात लोकसभा चुनाव में 4,94,49,469 कुल मतदाता 50677 मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगे। इस लोकसभा चुनाव में गुजरात के 11,32,880 युवा मतदाता पहली बार अपना वोट डालेंगे।
गुजरात मैं लोकसभा चुनाव की तैयारी के बारे में मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पी भारती ने पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में कुल 4,94,49,469 मतदाता पंजीकृत हैं। जिनमें से 2,39,78,243 महिला मतदाता और 2,54,69,723 पुरुष मतदाता हैं। गुजरात में 1,503 तृतीय लिंग मतदाता पंजीकृत हैं। गुजरात की मतदाता सूची में 85 वर्ष से अधिक आयु के 4,24,162 मतदाता पंजीकृत हैं। गुजरात में 10,322 मतदाता शतायु यानी 100 साल या उससे अधिक उम्र के हैं। कुल मतदाताओं में 18 से 19 वर्ष की आयु के 11,32,880 युवा मतदाता इस लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान कर सकेंगे। राज्य के कुल 50,677 मतदान केंद्रों में से 33,475 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। जबकि 17,202 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्रों में स्थित हैं। राज्य के कुल 29,568 मतदान केंद्र स्थानों में से 23,252 मतदान केंद्र स्थान ग्रामीण क्षेत्रों में हैं और 6,316 मतदान केंद्र स्थान शहरी क्षेत्रों में हैं।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक मतदान केन्द्र ‘आदर्श मतदान केन्द्र’ के रूप में स्थापित किया जायेगा। श्रीमती पी. भारती ने कहा कि राज्य में 182 आदर्श मतदान केंद्र बनाये जायेंगे। इन मतदान केंद्रों को समुचित ढंग से सजाया जाएगा। मतदाताओं को मतदान केन्द्र का सुखद अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से कुछ मतदान केन्द्रों पर विशेष सजावट की जाऐगी और मतदान केन्द्रों पर सेल्फी बूथ की व्यवस्था भी होगी।
महिला, विकलांग और युवा मतदान केंद्र बनाये जाएँगे
चुनावी प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए, गुजरात में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 7 मतदान केंद्र महिलाओं द्वारा संचालित यानी ‘सखी मतदान केंद्र’ के रूप में स्थापित किए जाएंगे। गुजरात में ऐसे 1,274 सखी मतदान केंद्रों पर केवल महिला अधिकारी ही पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी आदि के रूप में काम करेंगी। गुजरात विधानसभा के प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में विकलांग कर्मियों द्वारा संचालित एक मतदान केंद्र बनाया जाएगा। श्रीमती पी. भारती ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में समाज के सभी वर्गों को समान अवसर देने के लिए 182 ऐसे मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, जहां मतदान केंद्रों के सभी मतदान कर्मी दिव्यांग होंगे। युवा मतदाताओं को चुनाव प्रबंधन में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए, गुजरात में प्रति जिले एक मतदान केंद्र होगा जहां सभी मतदान केंद्र कर्मचारी युवा होंगे।
बानेज में सिर्फ एक मतदाता के लिए मतदान केंद्र
राज्य की चुनाव प्रणाली द्वारा राज्य के कुछ दुर्गम स्थानों पर भी मतदान केंद्र तैयार किये जा रहे हैं। गिर सोमनाथ जिले के बानेज में केवल एक मतदाता के लिए एक मतदान केंद्र तैयार किया गया है। भरूच जिले के अलीबेट द्वीप में 217 मतदाताओं के लिए एक शिपिंग कंटेनर में एक मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। यहां बता दें कि पहले इन मतदाताओं को वोट देने के लिए 82 किलोमीटर की दूरी बस से तय करनी पड़ती थी।
गुजरात लोकसभा चुनाव में 4.5 लाख कर्मचारी जुड़ेंगे
लोकसभा आम चुनाव के संबंध में राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलाकर लगभग 4,50,000 कर्मचारी विभिन्न चुनाव संबंधी कार्यों के लिए ड्यूटी पर रहेंगे। इसमें 55,800 से अधिक पीठासीन अधिकारी, 1.67 लाख से अधिक मतदान अधिकारी, 6,300 से अधिक सेक्टर अधिकारी और 5,200 से अधिक माइक्रो पर्यवेक्षक सहित अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। इसके अलावा चुनाव संबंधी कार्यों के लिए राज्य में 1 लाख 20 हजार पुलिस बल उपलब्ध है।
Leave a Comment