नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हौजरी उद्योग को बड़ी राहत देते हुए उनकी काफी समय से लंबित चली आर ही मांग को मान लिया है और सिंथेटिक कपड़ों के आयात पर 3.50 यूएस डॉलर आयात शुल्क लगा दिया है। पंजाब की उद्योगनगरी लुधियाना के उद्योगपतियों व व्यवसाइयों के साथ-साथ यहां से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने यूनतम आयात शुल्क लागू करने के संबंध में विदेश व्यापार महानिदेशक और भारत सरकार के पदेन अतिरिक्त सचिव संतोष कुमार सारंगी द्वारा जारी एक अधिसूचना का स्वागत किया है। यह अधिसूचना शनिवार (16 मार्च, 2024) को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री की मंजूरी से जारी की गई है।
उन्होंने कहा कि अधिसूचना के अनुसार, 15 सितंबर 2024 तक की अवधि के लिए पांच विशिष्ट सिंथेटिक बुना हुआ कपड़ा पर 3.50 अमेरिकी डॉलर प्रति किलोग्राम का न्यूनतम आयात मूल्य लगाया गया है। अधिसूचना में उल्लिखित पांच विशिष्ट सिंथेटिक बुने हुए कपड़े इस प्रकार हैं- सिंथेटिक फाइबर- बिना प्रक्षालित या प्रक्षालित; सिंथेटिक फाइबर- रंगे हुए; सिंथेटिक फाइबर- विभिन्न रंगों के धागे; सिंथेटिक फाइबर-मुद्रित; और दूसरी अन्य प्रकार की आइटमें।
इस फैसले से 15 सितंबर 2024 तक सिंथेटिक बुने हुए कपड़ों पर न्यूनतम आयात मूल्य लगाने से घरेलू उद्योग को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि पहले मुक्त आयात नीति के कारण यह बुरी तरह से पीडि़त था और घाटे में चल रहा था। उद्योगपतियों ने उम्मीद जताई कि घरेलू उद्योग के व्यापक हित में सिंथेटिक बुने हुए कपड़ों पर न्यूनतम आयात मूल्य लगाने की तारीख 15 सितंबर 2024 के बाद बढ़ा दी जाएगी।
टिप्पणियाँ