जहां एक ओर भारत में कांग्रेस सहित अन्य सेकुलर राजनीतिक दल समाज में सौहार्द बिगाड़ने के लिए हाल में लागू सीएए कानून का विरोध कर रहे हैं, वहीं अनेक अमेरिकी सांसदों सहित कला जगत के लोग भी इस संदर्भ में मोदी सरकार की प्रशंसा कर रहे हैं। अफ्रीकी मूल की अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने भी सीएए के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर प्रशंसा की है।
यह मैरी मिलबेन वहीं हैं जिन्होंने गत वर्ष जून में मोदी के अमेरिका दौरे में मोदी की उपस्थिति में भारत का राष्ट्र गान जन—गण—मन गाकर सबका दिल जीत लिया था। मैरी ने उम्मीद जताई है कि मोदी के आगामी तीसरे कार्यकाल में भारत और अमेरिका के संबंध और प्रगाढ़ होंगे तथा दोनों देश और अच्छे लोकतांत्रिक साझेदार बनेंगे।
अपने एक्स हैंडल पर मिलबेन ने लिखा, ”पीएम मोदी अपनी आस्था की वजह से प्रताड़ना का शिकार हो रहे लोगों के प्रति दयाभाव रखने वाले नेता का व्यवहार कर रहे हैं और ऐसे लोगों को घर बनवा कर दे रहे हैं। पांथिक आजादी की इच्छा रखने वाले हिंदुओं, सिखों, जैन, बौद्धों और ईसाइयों के लिए यह मार्ग शांति का है।”
अमेरिका की इस सुप्रसिद्ध गायिका ने भारत में गत दिनों लागू किए गए महत्वपूर्ण नागरिकता संशोधन कानून के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा में सोशल मीडिया पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। एक्स पर अपने हैंडल पर उन्होंने लिखा है कि सीएए को लागू करना सच्चे अर्थों में एक लोकतांत्रिक काम है। मैरी ने अमेरिका के विदेश मंत्रालय से एक प्रकार से यह अनुरोध किया है कि मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत के साथ मौजूदा राजनयिक संबंधों को और प्रगाढ़ किया जाए।
कल यानी 15 मार्च को अपने एक्स हैंडल पर मिलबेन ने लिखा, ”पीएम मोदी अपनी आस्था की वजह से प्रताड़ना का शिकार हो रहे लोगों के प्रति दयाभाव रखने वाले नेता का व्यवहार कर रहे हैं और ऐसे लोगों को घर बनवा कर दे रहे हैं। पांथिक आजादी की इच्छा रखने वाले हिंदुओं, सिखों, जैन, बौद्धों और ईसाइयों के लिए यह मार्ग शांति का है।” अपनी इस पोस्ट के साथ मिलबेन ने अमेरिका के विदेश विभाग और प्रधानमंत्री मोदी को भी टैग किया है।
उधर एक सेकुलर पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा था कि अमेरिकी प्रशासन को भारत में लागू किए गए सीएए के बारे में जानकारी है और वे देख रहे हैं कि सीएए को किस प्रकार क्रियान्वित किया जा रहा है। अमेरिकी विदेश विभाग की इस गैरजरूरी टिप्पणी पर भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिसे इस कानून की पूरी जानकारी नहीं वह इस बारे में न बोले तो ही अच्छा।
इसी सीएए के संदर्भ में अमेरिकी गायिका मिलबेन ने अपनी तात्कालिक प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वे एक ईसाई, आस्थावान महिला तथा दुनियाभर में पांथिक स्वतंत्रता की पैरवी करने वाली एक महिला के नाते सीएए को लागू करने की मोदी सरकार की घोषणा की तारीफ करती हैं। इसके लिए उन्होंने बाकायदा अपनी इस सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का शुक्रिया किया था।
टिप्पणियाँ