दिल्ली शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने से लगातार बच रहे हैं। लेकिन, राउज एवेन्यु कोर्ट से उनकी याचिका खारिज होने के बाद अब उन्हें आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना ही होगा। यह कहना है भाजपा नेता बांसुरी स्वराज का।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बांसुरी ने कहा कि राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने मजिस्ट्रेट के आदेश पर स्टे देने से इनकार कर दिया है। अब सीएम अरविंद केजरीवाल को खुद ईडी के सामने पेश होना होगा। भाजपा नेता कहती हैं कि इस देश की अदालतों को ये बात अच्छी तरह से समझ आ चुकी है कि अरविंद केजरीवाल समन से भाग रहे हैं। मैं पहले भी ये कहती आई हूं कि पीएमएलए अधिनियम के तहत जब भी आपको समन किया जाए तो केंद्रीय एजेंसी/निकाय के सामने उपस्थित होना अनिवार्य है।
https://twitter.com/ANI/status/1768799762176745842
इसे भी पढ़ें: Delhi liquor scam: साउथ ग्रुप शराब लॉबी की लीडर, AAP नेताओं को दी 100 करोड़ की रिश्वत, कविता पर क्या-क्या आरोप
ये जानते हुए भी केजरीवाल हर बार कोई न कोई बेतुका सा बहाना बना देते हैं। लेकिन, अब उनके सारे रास्ते बंद हो चुके हैं। अब तो कोर्ट ने भी यह कह दिया है कि आपको कोर्ट के समक्ष पेश होना ही होगा। आप भी जानते हैं कि ईडी को केजरीवाल के खिलाफ ये केस इसलिए करना पड़ा, क्योंकि वो प्रवर्तन निदेशालय के 8 समन का निरादर कर चुके हैं। शायद केजरीवाल यह भूल रहे हैं कि देश का कानून सभी पर समान रूप से लागू होता है, फिर वो मुख्यमंत्री ही क्यों न हों।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि केजरीवाल ईडी के समन से बचने की कोशिश कर रहे थे। 8 समन के बाद भी जब वो जांच के लिए एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए तो ईडी ने केस कर दिया। इसके बाद बीते दिनों एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा की कोर्ट ने केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया था। इसी आदेश को केजरीवाल ने सेशंस कोर्ट में चुनौती दी थी। हालांकि, अब राउज एवेन्यु कोर्ट ने भी उनकी याचिका को खारिज करते हुए उन्हें जांच एजेंसी के सामने पेश होने का आदेश दिया है। अब केजरीवाल इसे दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं, लेकिन उनके पास समय खत्म हो चुका है। उन्हें आज ही पेश होना है।
टिप्पणियाँ