दोषी खुलेआम घूम रहे हैं..! : संदेशखाली की पीड़िताओं से राष्ट्रपति ने की मुलाकात, कहा- हर हाल में इंसाफ दिलाया जाएगा

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं ने शुक्रवार को अपनी वेदना, पीड़ा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने बयां की। पश्चिम बंगाल के उत्तरी-24 परगना जिले के संदेशखाली में रहने वाली आदिवासी और दलित समाज की 6 पीड़ित महिलाओं ने राष्ट्रपति के सामने अपने साथ हुए घटना की विस्तृत जानकारी रखते हुए इंसाफ और सुरक्षा की मांग की। उन्होंने राष्ट्रपति के सामने अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई । उन्होंने मांग की उनके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

पीड़ित महिलाओं ने कहा कि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, अनुसूचित जाति आयोग और महिला आयोग की टीम ने भी संदेशखाली का दौरा कर उन्हें इंसाफ दिलाने का वादा किया है। मगर राज्य सरकार के संरक्षण के कारण आज भी दोषी खुले घूम रहे हैं। पीड़ित महिलाओं का कहना था कि शाहजहां शेख को भले ही सीबीआई ने हिरासत में ले लिया हो मगर उसके दो भाई सिराज शेख और आलमगीर लगातार जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित महिलाओं का दुख सुन कर राष्ट्रपति भी आहत हुईं और उन्होंने पीड़ित महिलाओं का भरोसा दिलाया कि सभी को हर हाल में इंसाफ दिलाया जाएगा।

Share
Leave a Comment

Recent News