कर्णावती । भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। जिसमें गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से 7 के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। इस घोषणा के चलते अब भाजपा ने 22 लोकसभा सीटों पर और कांग्रेस ने 7 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।
भाजपाने 2 मार्च को लोकसभा उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी की थी और आज फिर से दूसरी सूची जारी की है । दूसरी सूची में 72 नाम घोषित किए हैं जिसमें से सात नाम गुजरात लोकसभा बैठकों पर घोषित किए गए हैं। भाजपा ने गुजरात की जिन सात लोकसभा बैठकों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं उनमें से सिर्फ दो बैठकों पर सांसदों को रिपीट किया गया है जबकि पांच सीटों पर प्रत्याशी बदले गए है। बड़ौदा से रंजन भट्ट और अहमदाबाद पूर्व से हसमुख पटेल को रिपीट किया गया है जबकि पांच सिटिंग सांसदों का पत्ता काट दिया गया है। सूरत से दर्शना ज़रदोश की जगह मुकेश दलाल, भावनगर से भारती शियाल की जगह नीमु बम्भनिया, वलसाड से के सी पटेल की जगह धवल पटेल, साबरकांठा से दीप सिंह राठौर की जगह भीखाजी ठाकोर, छोटा उदेपुर से गीता राठवा की जगह जशु राठवा के नाम घोषित किए गए हैं। अब अमरेली, जूनागढ़, मेहसाणा और सुरेंद्रनगर सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने बाकी है।
बता दे कि गुजरात की 26 लोकसभा सीटों को पर प्रत्याशियों का चयन करने के लिए प्रदेश भाजपा ने 27 और 28 फरवरी को सेन्स प्रक्रिया पूर्ण की थी। इन दो दिनों में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पैनल तैयार की गई थी। हर एक सीटों पर तीन तीन नामों की पैनल तैयार करने के बाद भाजपा की केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड की सीटों मुख्यमंत्री निवास स्थान पर मिली थी। बाद में यह नाम दिल्ली भेजे गए थे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटील भी दो दिन के लिए दिल्ली गए थे जहां हाईकमांड के साथ सीटों करने के बाद आखिरकार आज 15 नाम की सूची घोषित की गई है।
जानिए नये प्रत्याशियों को
1. भाजपा ने सूरत से मुकेश दलाल को टिकट दिया है। टेक्सटाइल का बिजनेस करनेवाले मुकेश दलाल सूरत शहर भाजपा संगठन के महामंत्री हैं और वह संगठन में अलग-अलग औदे पर रह चुके हैं। वह सूरत महानगरपालिका के स्टैंडिंग कमेटी अध्यक्ष और सूरत पीपल्स बैंक के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। सूरत क्रिकेट बोर्ड मैं भी वह महत्व की भूमिका अदा कर रहे हैं।
2. साबरकांठा के 34 साल के भीखाजी ठाकोर किसान है और अरवल्ली जिल्ला भाजपा के महामंत्री है। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भीखाजी साबरकांठा बैंक के वाइस चेरमेंन भी है।
3. भावनगर की नीमू बम्भनिया शिक्षक है और 20 साल से भाजपा से जुडी हुई है। भावनगर कि मेयर रह चुकी निमु बेन संगठन में जूनागढ़ की प्रभारी भी है।
4. छोटा उदेपुर के जशु राठवा एसटी मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष है। छोटा उदेपुर जिल्ले के अध्यक्ष भी रह चुके है।
5. वलसाड के धवल पटेल बिटेक और कम्युटर इंजीनियर है। मार्केटिंग में एमबीए करनेवाले धवल पटेल एसटी मोरचा के राष्ट्रीय सोशियल मीडिया इन्चार्ज है।
बड़ौदा के सिटिंग सांसद रंजन भट्ट को रिपीट किया गया है। वह प्रधानमंत्री की गुडबुक में माने जाते है और निर्विवाद छवी है। अहमदाबाद पूर्व पर सिटिंग सांसद हसमुख पटेल को रिपीट किया गया है। वह अमराईवाडी के पूर्व विधायक है और निर्विवाद कार्यशैली है।
टिप्पणियाँ