पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ अत्याचार और उनकी जमीनों को हथियाने के मामले में भी टीएमसी से निष्काशित नेता शेख शाहजहां की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। लोगों की जमीनों पर जबरन कब्जा करने के मामले में PMLA केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को संदेशखाली में ताबड़तोड़ छापेमारी की है।
जांच एजेंसी ने संदेशखाली में करीब 4 स्थानों पर ये छापेमारी की। पिछली बार के हमले से सबक लेते हुए प्रवर्तन निदेशालय इस बार अपने साथ बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों की टीम लेकर पहुंचा। ये कार्रवाई शाहजहां द्वारा संदेशखाली के आसपास जमीनों पर कब्जा करने के मामले में ईडी की छापेमारी चल रही है। इस मामले में ईडी ने पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था।
ईडी की टीम मछली पालकों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर हड़पी गई जमीनों के बारे में जानकारी ले रही है।
खबर अपडेट हो रही है..
Leave a Comment