PMLA केस में ED ने शेख शाहजहां के कई ठिकानों पर की ‘रेड’, Sandeshkhali में बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बल तैनात

Published by
Kuldeep singh

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ अत्याचार और उनकी जमीनों को हथियाने के मामले में भी टीएमसी से निष्काशित नेता शेख शाहजहां की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। लोगों की जमीनों पर जबरन कब्जा करने के मामले में PMLA केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को संदेशखाली में ताबड़तोड़ छापेमारी की है।

जांच एजेंसी ने संदेशखाली में करीब 4 स्थानों पर ये छापेमारी की। पिछली बार के हमले से सबक लेते हुए प्रवर्तन निदेशालय इस बार अपने साथ बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों की टीम लेकर पहुंचा। ये कार्रवाई शाहजहां द्वारा संदेशखाली के आसपास जमीनों पर कब्जा करने के मामले में ईडी की छापेमारी चल रही है। इस मामले में ईडी ने पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था।

ईडी की टीम मछली पालकों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर हड़पी गई जमीनों के बारे में जानकारी ले रही है।

खबर अपडेट हो रही है..

Share
Leave a Comment

Recent News