बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली को महादेव सेतु, आदिनाथ चौक एवं आईटी पार्क सहित सैकड़ों करोड़ के विकास का उपहार दिया है। बुधवार को बरेली में आयोजित कार्यक्रम में ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार विकास में भेदभाव नहीं करती है, लेकिन विरासत का पूरा ध्यान रखती है। यूपी की जनता इस बात को अच्छी तरह से जानती है कि राज्य में पहले भगवान राम का नाम बोलने पर कौन लाठी-गोली चलवाता था और कौन आस्था से खिलवाड़ करता था?
बरेली कालेज मैदान में सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अब ये नया भारत है, जिसमें कोई भी दुश्मन हमारे देश की सीमाओं का अतिक्रमण नहीं कर सकता। कोई भी भारत को आंखें नहीं दिखा सकता, क्योंकि कोई अगर आंखें दिखाएगा तो भारत आज इतनी सामर्थ्य रखता है कि उसकी आंख निकालकर हाथ में दे सकता है। भारत न कसी को छेड़ता नहीं है और अगर कोई छेड़ता है तो उसको छोड़ता भी नहीं है।
मुख्यमंत्री बोले कि डबल इंजन सरकार विकास, रोजगार एवं सरकारी लाभ के मामले में किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है। गांव, गरीब, किसान, नौजवान, बेरोजगार सबका हित सोचती है। भाजपा सरकार विकास भी करती है और आस्था के साथ विरासत का सम्मान भी करती है। सबको समान रूप से आवास, राशन, स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। सपा सरकार में उत्तर प्रदेश के हालात कैसे थे, सभी जानते हैं। विकास और विरासत का संगम नाथ नगरी बरेली में दिखाई दे रहा है। बरेली में नाथ नगरी कॉरिडोर की परिकल्पना साकार रूप ले रही है। स्मार्ट सिटी बरेली में महादेव सेतु उसी श्रंखला का हिस्सा है।
सीएम योगी ने चुनाव की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कुछ ही दिन में आचार संहित लगने की संभावना है। उत्तर प्रदेश ही नहीं, पूरे देश से अब एक ही आवाज आ रही है कि फिर एक बार, मोदी सरकार। सीएम योगी के सामने सभा में मौजूद हजारों की भीड़ ने हाथ उठाकर भाजपा का साथ निभाने का संकल्प दोहराया। सीएम योगी ने बरेली कॉलेज के मंच से सैकड़ों रोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण किया, जिनमें कुतुबखाना बाजार में बना महादेव सेतु और डेलापीर पर बना आदिनाथ चौक भी शामिल है। कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी किया गया। कार्यक्रम में राज्य के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, ब्रज क्षेत्र भाजपा अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, मेयर डॉ. उमेश गौतम, बरेली सांसद संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, सभी विधायक, एमएलसी व अन्य जनप्रतिनिधि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ